छत्रपति संभाजी महाराज बन ऐसे दिखेंगे विक्की कौशल, 'छावा' से फर्स्ट लुक हुआ वायरल

विक्की कौशल 2023 में 5 फिल्मों में नज़र आए थे, जिनमें से 'ज़रा हटके ज़रा बचके' और 'सैम बहादुर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 2024 में वे दो फ़िल्में 'बैड न्यूज' और 'छावा' में दिखाई देंगे। छावा से उनका फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के सेट से विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज के गेटअप में देखा जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल ने दाढ़ी बढ़ाई हुई है। उनके बालों में जूडा बंधा हुआ है। उनके गले में रूद्राक्ष की माला और शरीर पर पारंपरिक पोशाक दिखाई दे रही है। उनका लुक देखकर दर्शक छत्रपति महाराज के दौर में लेकर जा रहा है।

 

Latest Videos

 

विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में

एक इंटरनेट यूजर ने 'छावा' के सेट से विक्की कौशल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "किसी भी किरदार की स्किन में उतरना। वह एक सच्चा कलाकार है। विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में। छावा 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" बात 'छावा' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो गई थी। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना इस फिल्म में उनकी पत्नी येसूबाई भोंसले के रोल में नज़र आएंगी।

विक्की कौशल की अपकमिंग फ़िल्में

विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। 2023 में वे 5 फिल्मों 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' (स्पेशल अपीयरेंस), 'ज़रा हटके ज़रा बचके', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'सैम बहादुर' और 'डंकी' में दिखाई दिए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बैड न्यूज' और 'छावा' हैं। इनमें से आनंद तिवारी निर्देशित और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘बैड न्यूज़’ 19 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। वहीं, लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और प्रदीप रावत जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

और पढ़ें…

12 साल, 19 फ़िल्में, सिर्फ 3 फ्लॉप, लेकिन ब्लॉकबस्टर एक भी नहीं

वरुण धवन की 6 अपकमिंग फ़िल्में-वेब सीरीज, 3 तो इसी साल होंगी रिलीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit