PHOTOS: क्या मां बनने वाली हैं सना खान, कभी ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया था बच्ची को प्रेग्नेंट करने का आरोप

बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस सना खान अब खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। सना खान ने दो साल पहले 2020 में अनस सैयद से शादी की थी। पति के साथ सना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख लोग उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 5, 2023 3:02 PM IST
19

सना खान ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- कुछ वजहों से इस बार उमरा उनके लिए बेहद खास है। अल्लाह बस अब इसे आसान बना दें। सना खान की इस बात से फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। 

29

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अल्लाह तुम्हें एक हेल्दी बच्चा दे। वहीं, एक शख्स ने सवाल करते हुए लिखा- क्या तुम मां बनने वाली हो ? कहीं, इसीलिए तो ये उमरा आपके लिए खास नहीं है? 

39

वहीं एक और शख्स ने लिखा- मुझे लगता है कि आप दोनों जल्द मां-बनने वाले हैं। एक और शख्स ने कहा- मुझे लग रहा है कि जल्द खुशखबरी आने वाली है। एक यूजर ने लिखा- हम समझ गए। मुबारक हो। 

49

बता दें कि सना खान ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की थी। इस दौरान सना ने फैमिली प्लानिंग के सवाल पर हंसते हुए कहा था- मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा वक्त लूं। लेकिन मैं खुद जल्द मां बनना चाहती हूं।

59

बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर, 2020 को गुजरात में अंकलेश्वर के एक मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था। सना खान ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था- हम 2017 में पहली बार मक्का में मिले थे। हालांकि, ये बहुत छोटी मुलाकात थी। 

69

सना के मुताबिक, उसी दिन मुझे इंडिया लौटना था। इसके बाद 2018 के आखिर में मैं अनस से दोबारा मिली। चूंकि वो इस्लामिक स्कॉलर हैं तो मुझे उनसे रिलिजन के बारे में कुछ सवाल पूछने थे। इसके बाद हम दोनों 2020 में दोबारा मिले।

79

शादी के फैसले पर सना खान ने कहा था- ये फैसला कोई रातोंरात या जल्दबाजी में नहीं लिया गया था। उनकी तरह के इंसान को पाने के लिए मैंने कई साल दुआएं कीं। उनमें मुझे सबसे अच्छी चीज ये लगती है कि वो बहुत 'शरीफ' हैं। 

89

बता दें कि सना अक्टूबर, 2020 में बॉलीवुड (शोबिज इंडस्ट्री) छोड़ने का फैसला करते हुए एक बड़ी-सी पोस्ट शेयर की थी। इसमें सना ने लिखा था कि वो अब मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी।

99

बता दें कि सना खान ने फरवरी, 2020 में कोरियोग्राफर और ब्वायफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई थी। सना ने अपनी पोस्ट में मेलविन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए थे। 

ये भी देखें : 

IMDb ने बताई 'पठान' की हकीकत, 250 करोड़ में बनी शाहरुख की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए सिर्फ इतने करोड़

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos