कैसे शुरू हुआ था अक्षय कुमार संग ट्विंकल खन्ना का रोमांस? शादी के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 22 साल हो चुके हैं। जाहिरतौर पर दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल के रोमांस की शुरुआत कैसे हुई थी। इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल ने अपने एक हालिया कॉलम में किया है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 5, 2023 1:32 PM IST / Updated: Feb 05 2023, 08:02 PM IST
18

ट्विंकल खन्ना के मुताबिक़, अक्षय कुमार और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत बोरियत से शुरू हुई थी। उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के लिए लिखे अपने कॉलम में लिखा है, "दूसरी ओर एक वक्त पर मैं बोर होने लगी थी।"

28

ट्विंकल ने आगे लिखा है, "उस वक्त स्मार्टफोन नहीं होते थे, जिसे मैं घंटों तक स्क्रॉल कर सकूं और एयरपोर्ट लुक की फीड देख सकूं। फिर मैंने अपने को-स्टार के साथ जॉगिंग पर जाना शुरू कर दिया, जिसके चलते हमारी शादी हुई और कुछ ज्यादा ही एथलेटिक्स जींस वाले दो बच्चे हुए।"

38

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। पिछले महीने ही कपल ने अपनी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने अंदाज़ में शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी थी।

48

ट्विंकल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर मजाकिया अंदाज में लिखा था, "हमारी पांचवीं डेट पर मैंने उनसे कहा- 'मैं तुम जैसे इंसान से कभी शादी नहीं करूंगी।' उन्होंने तुरंत जवाब दिया- मुझे तो याद ही नहीं कि मैंने तुमसे पूछा है।' उनकी इस लाइन से मैं काफी प्रभावित हो गई थी।"

58

ट्विंकल ने एक कार्ड और कपल फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा था, "सिर्फ वही मुझे यह कार्ड दे सकते हैं। 22 साल हो गए, लेकिन अब भी लगता है कि दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं।"

68

ट्विंकल ने आगे लिखा था, "दो दशक बीत गए और हमने ऐसी जिंदगी जी है, जिसमें दो बच्चे, एक एक्सटेंडेड फैमिली, काम, दोस्त, डॉग्स, कुछ सुनहरी मछलियां, आजादी और स्थिरता शामिल है। मुझे लगता है कि इसे चलाने के लिए एक जैसा होने की नहीं, बल्कि एक-दूसरे को काफी पसंद करना है।" उन्होंने कैप्शन में अक्षय और खुद को सबसे अच्छे दोस्त बताया था। 

78

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के बारे में कहा था, “टीना (ट्विंकल) मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मेरी पत्नी वह सबसे अच्छी इंसान है, जिसके बगल में कोई भी आदमी जागना चाहेगा।”

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos