सलमान खान को लेकर पिता सलीम खान का खुलासा- जानता था सुपरस्टार बनेगा, लेकिन इस बात से लगता था डर

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) आज की तारीख में भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनके पिता सलीम खान की मानें तो वे पहले से जानते थे कि एक दिन उनका बेटा स्टार बनेगा। हालांकि, सलमान की एक बात से वे बेहद डरे हुए भी थे। पढ़ें डिटेल…

Gagan Gurjar | Published : Feb 5, 2023 10:22 AM IST
18

सलीम खान ने अपने बेटे अरबाज खान के शो पर कई खुलासे किए। उनके मुताबिक़, वे चाहते थे कि सलमान पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और फिल्मों में कदम रखें। लेकिन जैसे ही उन्होंने उनकी पहली फिल्म देखी, वे समझ चुके थे कि उनमें स्टार क्वालिटीज हैं।

28

बकौल सलमान, "जब मैंने उनकी पहली फिल्म देखी तो मुझे ये लगा कि इसके अंदर स्टार क्वालिटीज 100 प्रतिशत हैं। लेकिन साथ-साथ था कि मैं इसके नेचर को भी जानता था। उसने किसी चीज को सीरियसली नहीं लिया।"

38

सलीम खान आगे कहते हैं, "उसमें पूरा पोटेंशियल था तो मुझे लगा ये 100 प्रतिशत स्टार बन जाएगा और अगर इसे कोई नुकसान पहुंचा सकता है तो वह ये खुद ही है।"

48

सलीम खान ने आगे कहा, "सलमान को अपने करियर पर फोकस जारी रखना चाहिए और इसे सीरियसली लेना चाहिए। एक एक्टर के तौर पर इसमें इम्प्रूवमेंट हुआ है।" सलीम खान ने 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में सलमान के परफॉर्मेंस की तारीफ़ की। 

58

बातचीत के दौरान जब अरबाज खान ने पूछा कि क्या उन्होंने सलमान के करियर में कोई योगदान दिया है तो उन्होंने कहा, "मेरा योगदान यह है कि मैं बताता हूं कि ये मत करो। ये उनमें से हैं कि इनको प्रॉब्लम के बाद पता लगता है। मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये नहीं हो सकेगा तो वहां मैं रोकना चाहता हूं।"

68

सलीम खान ने आगे कहा कि सलमान के लिए सबसे जरूरी है कि वे अच्छी स्क्रिप्ट सिलेक्ट करें,  जहां उन्हें परफॉर्म करने का मौका मिले। वे कहते हैं, "सबसे जरूरी है कि ये अच्छी स्क्रिप्ट करे।"

78

बातचीत के दौरान अरबाज खान ने यह सवाल भी किया कि क्या उन्हें इस बात से निराशा होती है कि उनके बाकी बच्चे सलमान की तरह सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने कहा, "अगर उनका एफर्ट देखता हूं मैं कई मरतबा तो ऐसा लगता है कि ये भी कोशिश कर रहे हैं। इन्होंने भी इतनी मेहनत की तो मुझे लगता है कि कुछ ना कुछ होगा। मैं बहुत ही आशावादी इंसान भी हूं। सबसे जरूरी तो यह है कि कर रहे हैं, अपना वक्त खराब नहीं कर रहे हैं।"

88

सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में बतौर सपोर्टिंग एक्टर की थी। 1989 में लीड हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद सलमान ने कभी पलटकर नहीं देखा। उनकी आने वाली फिल्मों में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' हैं, जो इसी साल रिलीज होनी है।

और पढ़ें…

6 फ़रवरी को नहीं इस दिन शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, सामने आई असली तारीख

'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से की शादी, देखें 10 WEDDING PHOTOS

टू हीरो और मल्टीस्टारर फिल्मों के दम पर टिका है अभिषेक बच्चन का करियर, सिर्फ ये 11 फ़िल्में रहीं हिट

साउथ की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर ली इतनी कमाई कि बन जाएगी 'पठान' जैसी पूरी फिल्म

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos