ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म 'पिप्पा' के मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ऐसे में इस ट्रेलर को देखकर फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म 'पिप्पा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं मेकर्स ने इसकी रिलीड डेट की भी घोषणा कर दी है। ये फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म 'पिप्पा' में ईशान के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान ने भी अहम रोल में हैं।
क्या है 'पिप्पा' का ट्रेलर
'पिप्पा' के ट्रेलर की शुरुआत में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आवाज सुनने को मिल रही है। रेडियो पर इंदिरा गांधी पाकिस्तान से जंग का ऐलान कर रही हैं और इसके बाद बांग्लादेश के इतिहास का सबसे अहम पन्ना लिखने के लिए कुछ आम हिंदुस्तानी रवाना होते दिख रहे हैं, जिनमें इशान खट्टर भी हैं। इसमें ईशान कैप्टन बलराम मेहता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में इस बात की झलक मिलती है कि कैसे ईशान का किरदार युद्ध के दौरान 'पिप्पा' की मदद लेता है। पिप्पा भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ी गई गरीबपुर की लड़ाई का पुनर्कथन है, जो बांग्लादेश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण थी।
इस OTT प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी 'पिप्पा'
खास बात तो ये है कि यह फिल्म 'पिप्पा' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। अब इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब द बर्निंग चैफीज़ में लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम उभयचर युद्ध टैंक पीटी-76 (पलावुशी टैंका) से लिया गया है, जिसे लोकप्रिय रूप से 'पिप्पा' के नाम से जाना जाता था। यह घी के एक खाली डिब्बे के जैसा होता है, जो आसानी से पानी पर तैरता है।
और पढ़ें..
ऋतिक रोशन ने ऐसे किया 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आजाद से प्यार का इजहार