अमिताभ बच्चन की वजह से हुआ था ईशान खट्टर का अच्छे स्कूल में एडमिशन, एक्टर ने सुनाई बिग बी के दरियादिली की कहानी

Published : Aug 09, 2023, 12:00 PM IST
amitabh bachchan

सार

अमिताभ बच्चन लोगों की मदद करने से चूकते नहीं है। अब हाल ही में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने खुलासा किया कि बिग बी की वजह से उनका एक अच्छे स्कूल में एडमिशन हो पाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन की वजह से उनकी पढ़ाई अच्छे स्कूल में हो पाई। दरअसल उनकी मां नीलिमा उनका एडमिशन एक अच्छे स्कूल में कराना चाहती थीं, लेकिन वहां एडमिशन मिलने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में जब बिग बी को यह बात पता चली तो उन्होंने पर्सनली स्कूल जाकर उनके एडमिशन की बात की थी।

अमिताभ बच्चन को पहली बार देखकर ईशान ने कैसे किया था रिएक्ट

ईशान ने कहा, 'मेरी मां अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म 'सूर्यवंशम' में काम कर रही थीं। उस समय मैं 2-3 साल का था। मैं बहुत छोटा था और मुझे संभालने के लिए कोई नैनी भी नहीं थी, इसलिए मां मुझे अपने साथ सेट पर ले जाती थीं। मैं एक दिन सेट पर मां के साथ बैठा हुआ था और तभी अमिताभ बच्चन आए। मैंने उनकी फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां देखी हुई थी। मैं उन्हें देखते ही बले मियां-बले मियां कहकर चिल्लाने लगा। उन्होंने मुझे देखा। इसके बाद वो मेरे दोस्त बन गए और मेरे साथ खेलने लगे।'

अमिताभ बच्चन की दाढ़ी पकड़कर खींचते थे ईशान

ईशान ने आगे कहा, 'मैं उनकी दाढ़ी पकड़कर खींचता था। उस समय मां को मेरा एडमिशन एक अच्छे स्कूल में कराना था। हालांकि एडमिशन मिलने में दिक्कत हो रही थी। जब उन्हें यह बात पता चली तो वो खुद स्कूल गए और वहां पर अथॉरिटीस से मिले और ऐसे मेरा एडमिशन हो गया।' ईशान ने आगे कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन कुछ समय पहले इस बारे में उनकी मां ने उन्हें बताया।

आपको बता दें ईशान को आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी और कैटरीना कैफ के साथ 'फोन भूत' में देखा गया था। इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' में लीड रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

शाहरुख खान ने क्यों नहीं चार्ज की थी 'ब्रह्मास्त्र' के लिए FEES, करण जौहर ने बताई वजह

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!