सार
करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शाहरुख खान का कैमियो क्यों नहीं करवाया। करण जौहर ने कहा कि वो शाहरुख खान से हमेशा फेवर नहीं लेना चाहते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. Shahrukh Khan Brahmastra Fees: फिल्ममेकर करण जौहर इस समय 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले फैंस कयास लगा रहे थे कि इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण से इस बारे में पूछा गया, तो करण ने खुलासा किया कि उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो रोल करने के लिए शाहरुख खान से संपर्क क्यों नहीं किया।
शाहरुख खान से हमेशा मदद नहीं लेना चाहते हैं करण जौहर
इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा, 'शाहरुख ने 'ऐ दिल है मुश्किल' में मेरे लिए सबसे डिफाइनिंग सीन किया था और इसके लिए मैं हमेशा उनका बहुत आभारी रहूंगा। मैं हमेशा शाहरुख के साथ अपनी इस प्रिवलेज का इस्तेमाल नहीं कर सकता और न ही उन पर इसके लिए दबाव डाल सकता हूं। शाहरुख मुझे कभी न नहीं कहते हैं। मुझे लगता है कि आपको उस कार्ड को बहुत पास रखना चाहिए। मैं इसका यूज करूंगा, क्योंकि मेरे पास शाहरुख तक उस तरह की पहुंच है, लेकिन मैं बिना किसी रीजन के इसका उपयोग नहीं करना चाहता हूं।'
शाहरुख खान ने 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो के लिए नहीं ली थी फीस
करण ने आगे कहा, 'शाहरुख खान ने 'ब्रह्मास्त्र' के लिए 18 दिनों तक बिना पैसे लिए शूटिंग की थी। शाहरुख ने उस बड़े सीक्वेंस के लिए अपना दिल, समय, शरीर और सब कुछ दे दिया था। मुझे लगता है कि अगर में फिर से उनके पास गया तो यह बहुत ज्यादा हो जाएगा।'
आपको बता दें ब्रह्मास्त्र पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आए हैं। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने इसके VFX की जमकर तारीफ की थी। 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 425 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
और पढ़ें..
Piku की शूटिंग के समय इस वजह से अमिताभ बच्चन हो गए थे इरफान खान से नाराज, शॉकिंग है पूरा किस्सा