करन जौहर को इस बात से हुई थी सबसे ज्यादा तकलीफ, कहा- अभी तो कपड़े उतार दिए हैं सबने

Published : Aug 08, 2023, 11:54 PM IST
Kangana Ranaut Karan Johar Fight

सार

एक इंटरव्यू के दौरान, करन जौहर ने कहा कि, “पिछले तीन सालों में, मुझे लगा कि मेरे खिलाफ बहुत नफरत फैलाई जा रही है। इसने वास्तव में मेरी मां पर बहुत असर डाला है । फिर मैंने भी सोचा- बस,  अभी क्या छुपाना ?

एंटरटेनमेंट डेस्क । करन जौहर ( Karan Johar ) ने हाल ही में उस वक्त को याद किया है,जब सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा था । उन्होंने खुलासा किया कि इसका असर उनकी मां हीरू जौहर पर इसका बुरी असर पड़ा था। करन ने यह भी कहा कि उन्हें मूवी 'माफिया' के रूप में पेश किया जा रहा है, बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर उन्हें मूवी माफिया कहकर ही संबोधित करती हैं ।

 

करन जौहर ने बयां किया दर्द

एक इंटरव्यू के दौरान, करन जौहर ने कहा कि, “पिछले तीन सालों में, मुझे लगा कि मेरे खिलाफ बहुत नफरत फैलाई जा रही है। इसने वास्तव में मेरी मां पर भारी असर डाला है । मैंने कई बार उन्हें इस पर निराश होते हुए देखा है। वह टीवी चैनल देखती थी, वह मेरे खिलाफ ऑनलाइन कंटेंट पढ़ रही थी। वह टीवी एंकरों को चीखते-चिल्लाते और मेरी बारे में माहौल बनाते देख रहीं थी । ये बातें मुझे राक्षस जैसा दिखा रहे थे। फिर ऐसे लोग भी थे जो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही लिख रहे थे।''

मूवी माफिया कहे जाने करन जौहर को बड़ी तकलीफ

करन जौहर ने कहा कि “उस समय मुझे केवल लिवरल बनना था, क्योंकि मुझे अपनी मां और अपने लिए स्ट्रांग बनना था । दरअसल मैंने सोच लिया था कि अभी तो कपड़े उतार ही दिए हैं सबने। अभी क्या छुपाना ? वैसे भी हर किसी ने आपके लाइफ में किसी तरह का तूफान ला दिया है, मेरे खिलाफ एक तरह के माइंड सेट बना लिया था। वे नहीं जानते कि मैं कौन हूं। उन्होंने बस माफिया या ऐसी किसी चीज़ से मुझे जोड़ना शुरू कर दिया । ये लोग नहीं जानते कि कैसे एक प्रोड्यूसर अपनी कास्ट के लिए मेहनत करता है। कंगना समय-समय पर करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म का सपोर्ट करने का आरोप लगाती रही हैं ।

ये भी पढ़ें- 

स्टनिंग लुक में दिखी राशा और रवीना टंडन, Viral Video में देखें मां- बेटी का जुदा अंदाज़

 

PREV

Recommended Stories

करीना कपूर की इस चीज से सैफ अली खान को होती है जलन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
Border 2 Teaser कितने बजे आएगा, जानिए सबसे पहले कौन कहां इसे देख पाएगा?