स्टनिंग लुक में दिखी राशा और रवीना टंडन, Viral Video में देखें मां- बेटी का जुदा अंदाज़

राशा थडानी और मां रवीना  टंडन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, दोनों ब्लैक लेदर पेंट और टी शर्ट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । वहीं रवीना और राशा की क्यूट स्माइल ने फैंस का दिन बना दिया। 

/ Updated: Aug 08 2023, 11:15 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rasha and Raveena Tandon seen in stunning look । रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी ( Rasha Thadani )अब एक्ट्रेस बनने की राह पर दिख रही हैं। वे इसी साल  16 मार्च को 18 साल की हुई हैं । राशा अक्सर मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्टनिंग लुक में स्पॉट होती हैं । हाल ही में राशा और रवीना को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, दोनों ब्लैक लेदर पेंट और टी शर्ट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । रवीना बेहद केयरिंग मदर हैं, वे अक्सर अपनी बेटी को मोटीवेट करती हुई दिखती हैं।