पापा-मम्मी की दो-दो शादी देखकर Ishaan Khatter ने रखी अजीब चाहत

Published : Sep 11, 2024, 05:02 PM IST
पापा-मम्मी की दो-दो शादी देखकर Ishaan Khatter ने रखी अजीब चाहत

सार

बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता की मां और पिता दोनों ने दो-दो शादियां की हैं। इस अभिनेता के भाई का नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता रहा है।

मुंबई: बॉलीवुड के स्टार परिवार से ताल्लुक रखने वाले और फिल्म 'धड़क' से फेमस हुए अभिनेता ईशान खट्टर ने अपनी शादी को लेकर बात की है। ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' रिलीज हुई है। इसी सिलसिले में मीडिया से बातचीत के दौरान ईशान ने अपने भविष्य और जीवनसाथी को लेकर अपने दिल की बात शेयर की। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका अपना एक परिवार हो और वो एक ही शादी करें।

इंटरव्यू में ईशान खट्टर से पूछा गया कि उनकी लव लाइफ कैसी है और आगे की जिंदगी में उनका क्या प्लान है। इस पर उन्होंने कहा कि वो एक सिंपल लाइफ चाहते हैं, जिसमें उनका एक प्यारा सा परिवार हो, जिसमें एक पत्नी और बच्चे हों। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि एक ही शादी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि आजकल लोग एक से ज्यादा पार्टनर रखते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे रिलेशनशिप में रहे हैं और उन्हें अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।

 

पिछले कुछ दिनों से ईशान खट्टर के रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही थीं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। इस बारे में ईशान ने कहा कि वो पैपराजी को कंट्रोल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पैपराजी को खुद को कंट्रोल करना चाहिए और दूसरों की निजी जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने पैपराजी से गुजारिश की कि वो उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें ना क्लिक करें।

ईशान के एक ही शादी करने वाले बयान पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। कुछ फैंस ने कहा कि उनके पिता राजेश खट्टर और माँ नीलिमा अजीम ने दो-दो शादियाँ की हैं। वहीं कुछ फैंस ने उनके इस फैसले की तारीफ की है। नीलिमा अजीम ने पहले पंकज कपूर से शादी की थी, जिनसे उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी की। राजेश खट्टर ने भी वंदना सजनानी से शादी की थी। पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर भी एक्टर हैं।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी