
एंटरटेनमेंट डेस्क. बुधवार को जिस खबर ने सबसे बड़ा झटका दिया था वो थी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा के निधन की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका के पिता ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है। बांद्रा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी बीच पुलिस ने मलाइका की मां जॉइस पालीकार्प (Joyce Polycarp) का बयान दर्ज किया। अपने बयान में जॉइस ने बताया उनके एक्स पति सुबह-सुबह क्या कर रहे थे। जॉइस ने बताया कि वे रोज की तरह बालकनी में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे। पेपर पढ़ना उनके रोज के रूटीन में शामिल था। वे बालकनी में नहीं दिखे तो उन्होंने नीचे देखा तो वॉचमैन चिल्ला रहा था। आपको बता दें कि मलाइका के पेरेंट्स का तलाक सालों पहले हो गया था। हालांकि, कुछ साल से दोनों साथ ही रह रहे थे।
क्या बताया मलाइका अरोड़ा की मां ने पुलिस को
मलाइका अरोड़ा की मां जॉइस पालीकार्प ने पुलिस को बताया कि सुबह उन्होंने लिविंग रूम में एक्स पति की चप्पल देखीं। फिर वे उन्हें देखने बालकनी में गई क्योंकि उन्हें वहां बैठकर पेपर पढ़ने की आदत थी। जब वे बालकनी में पहुंची तो अनिल वहां नहीं थे। फिर उन्होंने नीचे झांककर देखा तो वॉचमैन जोर-जोर से चिल्ला रहा था और अनिल नीचे पड़े थे। ऐसी खबरें चल रही है कि अनिल अरोड़ा काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस पर जॉइस का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी, वे एकदम फिट थे। हालांकि, उनके घुटनों में दर्द रहता था। बता दें कि अनिल ने मर्चेंट नेवी से वीआरएस लिया था। वे अक्सर परिवार के साथ लंच और डिनर डेट पर नजर आते रहते थे।
एक दिन पहले ही पिता से मिलाकर पुणे गईं थीं मलाइका अरोड़ा
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा एक दिन पहले ही पिता अनिल अरोड़ा से मिलकर पुणे रवाना हुईं थीं। हालांकि, वहां पहुंचने के चंद घंटों बाद ही उन्हें पिता के मौत की खबर मिली और वो आनन-फानन में वापस लौटी। एयरपोर्ट से मलाइका सीधे पिता के घर पहुंची और मां को संभाला। मलाइका के पीछे-पीछे छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी रोते हुए पिता के घर पहुंची। आपको बता दें कि मलाइका के पिता की मौत की खबर सुनकर सबसे पहले एक्स पति अरबाज खान और फिर अर्जुन कपूर पहुंचे थे। इनके अलावा सलमान खान का पूरा परिवार और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मलाइका के पिता के घर के बाहर स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें...
पिता की मौत की खबर सुन रोते हुए घर पहुंची मलाइका, अर्जुन कपूर भी दिखें
EX पत्नी मलाइका के पिता ने किया सुसाइड, सबसे पहले घर पहुंचे अरबाज खान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।