शादी के 6 साल बाद मां बनी अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता, बेटे को दिया जन्म

Published : Jul 19, 2023, 11:57 PM ISTUpdated : Jul 20, 2023, 12:27 AM IST
Ishita Dutta And Vatsal Sheth Welcomes Baby Boy

सार

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की शादी को लगभग 6 साल का वक्त बीत गया है। कपल ने इसी साल मार्च में अनाउंसमेंट किया था कि इशिता प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही उनके घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजेगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता(Ishita Dutta) मां बन गई हैं। उन्होंने बुधवार 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। फिलहाल वे अस्पताल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मां और बेटा दोनों हेल्दी हैं और पूरा परिवार इस ख़ुशी को सेलिब्रेट कर रहा है। शुक्रवार को इशिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि, ना तो अभी इशिता दत्ता और ना ही उनके पति वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) ने इस बात की आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया शेयर की है।इशिता और वत्सल सेठ के घर नन्हा मेहमान शादी के लगभग 6 साल बाद आया है। 28 नवम्बर 2017 को इशिता ने वत्सल सेठ से शादी की थी और मार्च 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वे पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।

इशिता ने प्रेग्नेंसी और काम को कैसे बैलेंस किया?

हाल ही में इशिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर कर बताया था कि उनका आखिरी महीना चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में यह भी बताया था कि काम और प्रेग्नेंसी को उन्होंने कैसे बैलेंस किया। इशिता ने बताया कि उन्होंने अपने अंतिम ट्राइमेस्टर में पहुंचने से पहले अपनी फिल्म का शूट पूरा कर लिया था। ताकि वे घर पर रह सकें और अपने आने वाले बच्चे के लिए तैयारी कर सकें। इशिता प्रेग्नेंसी के दौरान काम को लेकर चिंतित थीं। बावजूद इसके उनका कहना है कि डॉक्टर्स ने उनकी सही तरीके से देखभाल की और फिल्म के सेट पर क्रू मेंबर्स का उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला। इशिता के मुताबिक़, काम के दौरान उन्होंने पर्याप्त आराम और पूरी सतर्कता बरतने का पूरा प्रयास किया।

‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी बनीं इशिता दत्ता

इशिता दत्ता ने 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी में अजय देवगन और श्रिया सरन की बेटी अंजू का किरदार निभाया है। उन्होंने 'फिरंगी' और 'ब्लैंक' जैसी फ़िल्में भी की हैं। वहीं, वत्सल सेठ की बात करें तो वे 'टार्जन : द वंडर कार' में अजय देवगन के बेटे का रोल कर चुके हैं। उन्हें 'हीरोज', 'जय हो' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी देखा गया। हाल ही में उन्हें 'आदिपुरुष' में इंद्रजीत के रोल में देखा गया था।

और पढ़ें…

अब पर्दे पर दिखेगा राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कांड, पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ खुद निभाएंगे लीड रोल

आ गई सुपरस्टार चिंटू की फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' की रिलीज डेट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

600 करोड़ की 'प्रोजेक्ट K' से प्रभास का फर्स्ट लुक OUT, पोस्टर देख लोग बोले- एक और डिजास्टर

PREV

Recommended Stories

शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट पर बेंगलुरु पुलिस ने दर्ज क्यों की FIR ?
Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी