600 करोड़ की 'प्रोजेक्ट K' से प्रभास का फर्स्ट लुक OUT, पोस्टर देख लोग बोले- एक और डिजास्टर

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही 'प्रोजेक्ट K' मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास पहली बार दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तकरीबन 600 करोड़ रुपए के बजट में बन रही अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट K' से प्रभास (Prabhas) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "हीरो का उदय होता है। अब से गेम बदल जाता है। ये हैं प्रोजेक्ट K से रेबेल स्टार प्रभास। पहली झलक 20 जुलाई (यूएसए) और 21 जुलाई (इंडिया)।यह जानने के लिए कि प्रोजेक्ट K क्या है जुड़े रहिए।"

 

Latest Videos

 

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "प्रोजेक्ट K से प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।" पोस्टर में देखें तो प्रभास इसमें अब तक के एकदम बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। उनका शरीर फौलाद का है तो उनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है। पहली नजर में उनका यह लुक हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन 3' के पोस्टर की याद दिला रहे है। हालांकि, इंटरनेट यूजर्स को प्रभास का लुक पसंद नहीं आ रहा है। वे तरह-तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 

 

प्रभास का पोस्टर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आदिपुरुष+आयरन मैन क्रॉसओवर। बॉलीवुड अपना करियर फिनिश करने के मिशन पर है। ऐसा लग रहा है कि सिर वाले हिस्से को एडिट कर दिया गया है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पोस्टर इम्प्रेसिव नहीं है। यह एवरेज से ऊपर नहीं लग रही है। लेकिन उम्मीद करता हूं कि खुद के गलत साबित होने पर खुश होऊंगा।" एक यूजर का कमेंट है, "कमजोर फोटोशॉप।" एक यूजर ने लिखा है, "अजीब ही दिख रहा है ये, मजा नहीं आया।" एक यूजर का कमेंट है, "अब समझ आया कि प्रोजेक्ट K का मतलब क्या है। K कचरा को दर्शा रहा है। एक और डिजास्टर आने वाली है।" इससे पहले फिल्म से दीपिका पादुकोण का लुक भी रिलीज किया गया था और यह भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था।

 

 

बात 'प्रोजेक्ट K' की करें तो इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास की पिछली फिल्म ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' थी, जो फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था।

और पढ़ें…

आलिया भट्ट के लिए आए झुमके रणवीर सिंह ने अपने पास रखे, फैन से बोले- तेरी भाभी बहुत खुश हो जाएगी

बॉलीवुड की अब तक 10 सबसे बड़ी टक्कर, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी

SEX सीन ने बर्बाद किया एक्ट्रेस का करियर! अब गरीबी में जीने को मजबूर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News