दांतों से काट लिया वरुण धवन ने जाह्नवी कपूर का कान तो मचा बवाल, लोगों ने ऐसे उतारी लू

Published : Jul 19, 2023, 04:12 PM IST
varun dhawan bite janhvi kapoor ear

सार

Varun Dhawan Bites Janhvi Kapoor Ear. वरुण धवन-जाह्नवी कपूर बवाल के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वरुण दांतों से जाह्नवी का कान काटते नजर आ रहे हैं। फोटो देखते ही लोगों ने वरुण को फटकार लगाई।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपकमिंग फिल्म बवाल (Bawaal) को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म के दोनों ही लीड स्टार इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। इसी प्रमोशनल इवेंट से एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसपर सबका ध्यान गया। दरअसल, वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि वरुण, जाह्नवी को कमर से पकड़ते हुए उनका कान काटते नजर आ रहे हैं। ये फोटो देखते ही लोगों ने वरुण की क्लास लगानी शुरू कर दी। हालांकि, कहा जा रहा है कि वरुण, जाह्नवी के साथ मजाक कर रहे थे, लेकिन फिर भी लोगों को उनकी ये गंदी हरकत पसंद नहीं आई। कुछ ने वरुण को लताड़ते हुए कहा- मेल एक्टर्स अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। उन्हें अपनी को-स्टार के साथ इस तरह की हरकतें नहीं करना चाहिए।

वरुण धवन को लगाई लोगों ने फटकार

जाह्नवी कपूर के साथ गंदी हरकत करने पर लोगों ने वरुण धवन को जमकर फटकारा। एक ने लिखा- वरुण को ऐसी हरकत नहीं करना चाहिए क्योंकि वो शादीशुदा है। एक अन्य ने लिखा- एक शादीशुदा आदमी के लिए ऐसा करना खौफनाक है। जब वे किसी फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हों। एक अन्य ने लिखा- मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कह रहे हैं कि उसे यह सब नहीं करना चाहिए क्योंकि वह शादीशुदा है। उसे यह सब नहीं करना चाहिए, भले ही वह अकेला हो। एक ने कमेंट किया- जिस तरह से वह अपनी फीमेल को-स्टार के साथ संपर्क में आते हैं और इन सभी हरकतों से बच जाते हैं, वह बिल्कुल हास्यास्पद है। एक ने लिखा- इस आदमी को सीमाओं का कोई एहसास नहीं है। एक ने सलाह देते हुए लिखा- यह वह पल है जहां जाह्नवी कपूर को अपने थप्पड़ मारने का कौशल दिखाना चाहिए था। इससे पहले नीता अंबानी के NMACC इवेंट में वरुण ने सुपर मॉडल गिगी हदीद को परफॉर्मेंस के दौरान अचानक गोद में उठा लिया था, जिसकी बाद में खूब आलोचना हुई थी।

फिल्म बवाल के बारे में

बवाल द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और अर्थस्की पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है। बवाल 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें...

Bawaal Screening: बोल्डनेस में कपूर सिस्टर्स पर भारी पड़ी ये हसीना, बैकलेस ड्रेस में लूटी महफिल

बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT

भगवान बन TV पर छाए 11 स्टार्स, पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक