- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Bawaal Screening: बोल्डनेस में कपूर सिस्टर्स पर भारी पड़ी ये हसीना, बैकलेस ड्रेस में लूटी महफिल
Bawaal Screening: बोल्डनेस में कपूर सिस्टर्स पर भारी पड़ी ये हसीना, बैकलेस ड्रेस में लूटी महफिल
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल (Bawaal) की स्क्रीनिंग बीती रात हुई। स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इस मौके पर अवनीत कौर अपनी बोल्डनेस से पूरी महफिल लूट ले गईं। जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर तक फीकी नजर आईं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में अवनीत कौर नीले रंग की बैकलेस गाउन में नजर आई। इवेंट के दौरान हर नजर उनपर ही टिकी हुई थी।
अवनीत कौर की बोल्डनेस के आगे जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर फीकी नजर आईं। जाह्ववी ने सिल्वर गाउन पहनी थी तो खुशी ऑफ शोल्डर आउटफिट में दिखीं।
तमन्ना भाटिया भी फिल्म बवाल देखने पहुंची। वहीं, अतुल अग्निहोत्री पत्नी अलवीरा खान और बेटी एलेजा के साथ नजर आए।
हॉट पिंक ड्रेस में पूजा हेगड़े बेहद खूबसूरज नजर आई। वहीं, जन्नत रहमानी भाई के साथ पोज देती स्पॉट हुईं।
सौंदर्य शर्मा काले रंग की हॉट लैगकट ड्रेस में दिखीं। फिल्म देखने शाहरुख खान की मूवी जवान के डायरेक्टर एटली भी पत्नी के साथ स्पॉट हुए।
हुमा कुरैशी भाई शाकीब के साथ पोज देते वक्त बेहद खुश नजर आईं। बवाल की स्क्रीनिंग में नोरा फतेही भी पहुंची।
बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल देखने पापा बोनी कपूर भी सूटबूट पहने पहुंचे।
राशि खन्ना, अर्जुन कपूर और रोहित धवन भी बवाल की स्क्रीनिंग में नजर आए।
फिल्म बवाल के डायरेक्टर नितेश तिवारी फैमिली के साथ पहुंचे। इस मौके पर पूरे परिवार ने साथ में पोज दिया।
डायरेक्टर डेविड धवन पत्नी लाली के साथ दिखे तो रकुलप्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ स्पॉट हुईं।
ये भी पढ़ें...
बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT
भगवान बन TV पर छाए 11 स्टार्स, पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल