
सनी देओल की फिल्म 'जाट' की रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं। लेकिन 9वें दिन फिल्म के मेकर्स ने इससे एक सीन को हटाने का फैसला लिया है। दरअसल, फिल्म के एक सीन पर क्रिशिचियन कम्युनिटी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। इस सीन को लेकर फिल्म के एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और वनीत कुमार सिंह के साथ-साथ इसके डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने फिल्म से सीन हटाया और शुक्रवार शाम इसका ऐलान किया। फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने 'जाट' से धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले सीन के डिलीट किए जाने का ऐलान किया। मलिनेनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "फिल्म के एक स्पेसिफिक सीन को लेकर बेहद आलोचना हुई। वह सीन तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा कोई धार्मिक भावनाएं आहत करने का नहीं था। हमें गहरा अफ़सोस है और हमने सीन को फिल्म से हटाने की त्वरित कार्रवाई की। हम उन सभी लोगों से माफ़ी मांगते हैं, जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।"
रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के लीड एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ जालंधर में एक FIR दर्ज हुई थी। इस FIR में दावा किया गया था कि हाल ही में रिलीज हुई 'जाट' के एक स्पेसिफिक सीन ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत ईसाई समुदाय का अपमान किया है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि 'जाट' को गुड फ्राइडे और ईस्टर के पवित्र महीने में जान-बूझकर रिलीज किया गया है, ताकि ईसाई समुदाय नाराज हो जाए और पूरे देश में दंगे भड़कें और अशांति फ़ैल जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की थी।
'जाट' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते भारत में 61.65 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 82.75 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कलेक्शन किया। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई के संकेत दे रही है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को लगभग 3.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।