Published : Apr 13, 2025, 07:55 PM ISTUpdated : Apr 14, 2025, 11:25 AM IST
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया, जो शुरुआती तीन दिनों से भी ज्यादा रही। जानिए ‘जाट’ की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट..
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' गुरुवार (10 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसकी कमाई 9.5 करोड़ रुपए रही थी।
58
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले 26.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपए कमाए थे।
68
हालांकि, तीसरे ही दिन यानी शनिवार को यह फिल्म संभल गई थी। फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले 39.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
78
तकरीबन 100 करोड़ रुपए में बनी 'जाट' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 52.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म को अभी सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है। यानी पांचवें दन भी यह फिल्म जमकर कमाई कर सकती है।
88
'जाट' में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी घोष, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।