Jaat Day 4 Collection: चौथे दिन रॉकेट बनी सनी देओल की फिल्म, कर डाली सबसे ज्यादा कमाई!

Published : Apr 13, 2025, 07:55 PM ISTUpdated : Apr 14, 2025, 11:25 AM IST

सनी देओल की फिल्म 'जाट' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया, जो शुरुआती तीन दिनों से भी ज्यादा रही। जानिए ‘जाट’ की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट..

PREV
18

सनी देओल की फिल्म 'जाट' को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का असर साफ़ दिख रहा है। खासकर रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ी बढ़त देखने को मिली।

28

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com के आंकड़ों की मानें तो रिलीज के बाद चौथे दिन (रविवार को) 'जाट' का कलेक्शन लगभग 14 करोड़ रुपए रहा।

38

फिल्म ने तीनों दिनों को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 40.25 Cr करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

48

गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' गुरुवार (10 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसकी कमाई 9.5 करोड़ रुपए रही थी।

58

दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले 26.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपए कमाए थे।

68

हालांकि, तीसरे ही दिन यानी शनिवार को यह फिल्म संभल गई थी। फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले 39.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

78

तकरीबन 100 करोड़ रुपए में बनी 'जाट' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 52.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म को अभी सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है। यानी पांचवें दन भी यह फिल्म जमकर कमाई कर सकती है।

88

'जाट' में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी घोष, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories