
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से अच्छी-बुरी खबर सुनने को मिलती ही रहती है। अब जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को लेकर एक खबर तेजी वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि वे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। दरअसल, जैकी ने अपनी फोटोज, इमेज, आवाज और अन्य चीजों को प्रोटेक्ट करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है कि कोई भी उनकी किसी भी चीज का इस्तेमाल उनकी इजाजत के बिना नहीं कर सकता है। उन्होंने दायर याचिका में कहा कि इस बात के आदेश दिए जाए कि बिना उनकी परमिशन के उनकी फोटोज, नाम, आवाज और उनका फेवरेट शब्द भिड़ू का यूज नहीं करें।
क्या कहा जैकी श्रॉफ ने याचिका में
दिल्ली हाई कोर्ट में जैकी श्रॉफ द्वारा दायर याचिका में गुहार लगाई गई है कि सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर उनकी इजाजत के बिना उनके नाम-आवाज-फोटोज और अन्य चीजों का यूज धड़ल्ले से किया जा रहा है, जोकि गलत है और इनका यूज नहीं किया जाना चाहिए। बिना इजाजत ऐसा करने वाले उनकी इमेज खराब हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अदालत में जस्टिस संजीव नरूला ने जैकी की याचिका की सुनवाई की और नोटिस भी जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस पूरे मामले की सुनवाई 15 मई को होगी।
जैकी श्रॉफ के वकील ने रखा अपना पक्ष
जैकी श्रॉफ की तरफ से एडवोकेट प्रवीण आनंद ने अदालत में मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कई गलत मीम्स में उनकी फोटोज और आवाज का यूज किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में जैकी के कैरेक्टर का यूज पोर्नोग्राफी में भी किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने गुहार लगाई लोग उनके नाम-इमेज का उपयोग कर जमकर पैसा कमा रहे हैं। उनके वॉयस-ओवर में गंदे शब्द यूज किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग नाम जैकी श्रॉफ, जैकी, जग्गू दादा और भिड़ू के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किए जाने पर भी रोक लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि इसके पहले ऐसी याचिका अमिताभ बच्चन ने भी दायर की थी।
जैकी की आने वाली फिल्में
जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अक्षय ओबेरॉय के साथ जासूसी फिल्म टू जीरो वन फोर में नजर आएंगे। श्रवण तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। वे ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव लीड रोल में हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें...
बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान
देश की 10 महंगी फिल्में, 4 की लागत में बन जाए सालभर की लो बजट MOVIES