दिशा पाटनी को बहू बनाने के सवाल पर ये क्या बोल गए जैकी श्रॉफ, सुनकर हर कोई Shocked

Published : Mar 02, 2023, 03:50 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 03:52 PM IST

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर 33 साल के हो गए हैं। बेटे के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने टाइगर के बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। एक इंटरव्यू में जब टाइगर से दिशा पाटनी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सुन सभी हैरान रह गए।

PREV
18

एक इंटरव्यू में जब जैकी श्रॉफ से उनके बेटे टाइगर और दिशा पाटनी की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- टाइगर तो शादी कर चुका है। जैकी ने कहा- उसने अपने 'काम' से शादी कर ली है। मुझे नहीं लगता कि अब वो कहीं और फोकस करने वाला है।
 

28

जैकी श्रॉफ के मुताबिक, टाइगर की आदत है कि वो जब भी कुछ ठान लेता है तो उसे पूरा करके ही रहता है। फिलहाल वो अपने काम पर फोकस कर रहा है। वो जानता है कि उसे अपनी जिंदगी में क्या हासिल करना है और वो उसी काम को कर रहा है। 

38

बता दें कि टाइगर श्रॉफ का नाम अक्सर दिशा पाटनी (Disha Patani) से जोड़ा जाता है। दोनों कई बार साथ में डेटिंग और वेकेशन पर भी नजर आ चुके हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसे कबूल नहीं किया है।

48

लेकिन टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने दोनों के लॉकडाउन में एक साथ रहने की बात कबूल की थी। कृष्णा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिशा हमारे साथ नहीं रहती लेकिन वो हमारे घर के पास रहती हैं। हम लोग कई बार साथ में शॉपिंग करने भी जाते हैं।

58

टाइगर की बहन कृष्णा के मुताबिक, मेरा भाई लोगों से ज्यादा घुलमिल नहीं पाता है। उसे अकेला रहना ज्यादा पसंद है। लेकिन, इसके बाद भी दिशा को टाइगर की कंपनी अच्छी लगती है तो इसका मतलब है कि वो काफी कूल गर्ल है। 

68

बता दें कि जैकी श्रॉफ भी दिशा पाटनी को पसंद करते हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक फिल्म के सेट पर कभी-कभी दिशा के लिए खाना लेकर जाते थे। इतना ही नहीं, दिशा उनसे एक खास चीज गाठिया की फरमाइश करती थी। 

78

जैकी श्रॉफ के मुताबिक, दिशा जब डांस करती है तो बेहद एनर्जेटिक होती है। मैं ये बात जानता हूं कि सोशल मीडिया पर उसके ढेर सारे फॉलोअर्स हैं। वो बेहद डिसप्लिंड है और इनके मजबूत वर्क एथिक्स हैं। 

88

वहीं, सोशल मीडिया पर जब एक फैन ने टाइगर श्रॉफ से पूछा- क्या वो दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं? इस पर तो टाइगर ने कहा था, भाई, मेरी औकात नहीं है।  इसके साथ ही उन्होंने एक बंदर की इमोजी बनाई थी।

ये भी देखें : 

एक साथ दो बीवियों को प्रेग्नेंट करने वाले यूट्यूबर पर भड़का ये सिंगर, जानें किस बात पर कर दी खिंचाई 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories