जैकलीन फर्नांडिस ने सोनू सूद संग शुरू की शूटिंग, जानें किस फिल्म के लिए साथ आए दोनों STAR

Published : Mar 26, 2023, 10:11 PM IST
Fateh

सार

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सोनू सूद (Sonu Sood) जल्द ही साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ने फिल्म 'फतेह' (Fateh) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सोनू सूद (Sonu Sood) जल्द ही साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ने फिल्म 'फतेह' (Fateh) की शूटिंग शुरू कर दी है। जैकलीन फर्नांडिस और सोनू सूद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।

पंजाब के इस शहर में हो रही शूटिंग : 
बता दें कि फिल्म फतेह की शूटिंग फिलहाल पंजाब के अमृतसर में चल रही है। जैकलीन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में वो सोनू सूद के साथ गुरुद्वारे के बाहर नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में जैकलीन और सोनू सूद बुलट पर बैठे दिख रहे हैं। एक और तस्वीर में जैकलीन पंजाबी लिबास में शरमाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म 'फतेह' वैभव मिश्रा के डायरेक्शन में बन रही है।

 

 

लोगों ने बताई सुपरहिट जोड़ी : 
जैकलीन ने फतेह की शूटिंग से जुड़े फोटो शेयर करते हुए लिखा- फतेह की शूटिंग का पहला और खूबसूरत दिन। इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- मस्त जोड़ी है दोनों की। एक और यूजर बोला- मेरे बेटे का नाम भी फतेह है। एक यूजर ने तो सोनू सूद को रियल हीरो बताया। वहीं कुछ लोग तो अभी से फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं।

ऐसी है फतेह की कहानी :

जैकलीन फर्नांडिस और सोनू सूद स्टारर मूवी 'फतेह' एक रियलटाइम स्टोरी पर बेस्ड मूवी है। कहा जा रहा है कि इसमें साइबर क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी। इसके लिए सोनू सूद ने कुछ प्रोफेशनल हैकर्स से भी मुलाकात की थी, ताकि कहानी में रियलिटी दिखाई जा सके। वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस आखिरी बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आई थीं। वहीं, सोनू सूद की आखिरी मूवी पृथ्वीराज थी, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखे थे। हालांकि, पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी देखें : 

PHOTOS: बोल्ड-ग्लैमरस फोटो से भरा पड़ा है आकांक्षा दुबे का इंस्टाग्राम, घरवालों की मर्जी के खिलाफ एक्ट्रेस ने उठाया था इतना बड़ा कदम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी