'तुम्हारा खात्मा सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा', सलमान खान को धमकाने के मामले में 21 साल का शख्स गिरफ्तार

Published : Mar 26, 2023, 09:25 PM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 09:59 PM IST
Salman Khan Death Threat

सार

बीते दिनों सलमान खान के असिस्टेंट के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था। सलमान के दोस्त और मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले सप्ताह सुपरस्टार सलमान खान के नाम एक धमकी भरा ईमेल आया था। अब इस मामले में एक 21 साल के शख्स गिरफ्तारी हुई है। बांद्रा (मुंबई) और राजस्थान पुलिस की साझा ऑपरेशन में संदिग्ध की गिरफ़्तारी हुई है। संदिग्ध की पहचान धाकड़ राम बिश्नोई के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि धाकड़ ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी धमकाया था और उस मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की जांच के बाद आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंपा जा सकता है।

तीन दिन पहले दी थी सलमान को धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धाकड़ राम बिश्नोई ने सलमान खान के ऑफिस में धमकी भरा ईमेल भेजा था। यह लगभग तीन दिन पुरानी घटना है। सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए इस मेल में लिखा गया था, "तुम्हारा खात्मा सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।" गौरतलब है कि पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि धाकड़ राम बिश्नोई सियोगा की ढाणी के रोहिचा गांव का रहने वाला है। रविवार को लूनी (राजस्थान) पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। DCP (वेस्ट) गौरव यादव के मुताबिक़, धाकड़ राम ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बल्कौर सिंह को जान से मारने धमकी दी थी।

आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका संदिग्ध

जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौर के मुताबिक़, धाकड़ राम बिश्नोई की गिरफ्तारी का ऑपरेशन एडिशनल डीसीपी जयप्रकाश अटल की अगुवाई में हुआ। उनकी मानें तो उक्त संदिग्ध को पहले आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। 22 सितम्बर 2022 को सरदारपूरा पुलिस ने धाकड़ राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया था और उसके पास से हथियार बरामद किए थे।

यह धमकी का नया मामला

यह सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने का नया मामला है, जो दो-तीन दिन पहले सामने आया है। इससे पहले बीते शनिवार को भी सलमान खान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल आया था, जो लॉरेंस बिश्नोई की ओर से रोहित गर्ग नाम की आईडी से भेजा गया था। इस ईमेल में सलमान को चेतावनी दी गई थी कि वे चाहें तो अभी मामले को संभाल सकते हैं, वर्ना बाद में उन्हें झटका ही मिलेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

स्मृति ईरानी को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बोलीं- मैंने उनसे कहा था तुम अपने आपको मारना मत

'पुष्पा 2' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स ने फेंका नया पैंतरा, बॉलीवुड के इस बड़े स्टार की हो सकती है एंट्री

मौत से चंद घंटे पहले डांस कर रही थीं भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे, आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट ने फैन्स को रुला दिया

कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल