
एंटरटेनमेंट डेस्क. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक बातचीत में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ हुए अपने इंटरेक्शन के बारे में खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत की मौत ने उन्हें किस तरह प्रभावित किया। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के फैमिली मेंबर्स ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसे लेकर CBI जांच कर रही हैं।
स्मृति ईरानी सुशांत के निधन वाले दिन को याद
सुशांत सिंह राजपूत के निधन वाले दिन के बारे में याद करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, "जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ, उस दिन मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां कई लोग थे। लेकिन मैं बात नहीं कर सकी। मैंने कहा-ये बंद करिए। मुझे ऐसा लग रहा था कि उसने मुझे कॉल क्यों नहीं किया। उसे एक बार तो कॉल करना चाहिए था। मैंने उस लड़के से कहा था- तुम यार मारना मत अपने आपको।"
एक्ट्रेस ने बताया सुशांत को कैसे और कब देखा था
स्मृति ईरानी ने सुशांत के बारे में बताया कि उन्होंने उन्हें अपने बगल वाले सेट पर काम करते हुए देखा था। एक बार जब वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री थी, तब उन्होंने उन्हें IIFI के स्टेज पर इनवाइट किया था। वे कहती हैं, "मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि तुम इस तरह छोड़कर क्यों चले गए। बालाजी टेलीफिल्म्स में आए एक होनहार युवा से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक...तुमने बहुत लंबा सफ़र तय किया है। तुम्हे अभी बहुत आगे तक जाना था। तुम बहुत याद आओगे सुशांत सिंह राजपूत। तुम बहुत जल्दी चले गए।"
स्मृति ने अपनी आपबीती भी साझा की
इसी बातचीत में स्मृति ईरानी ने अपनी आपबीती भी साझा की और बताया कि कैसे एकता कपूर की टीम ने उन्हें मिसकैरेज होने के अगले दिन ही काम पर बुला लिया था। स्मृति ने यह भी कहा था कि उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर के सामने अपने मेडिकल पेपर रख दिए थे और उनसे कहा था कि भ्रूण बचा नहीं, वर्ना वे वह भी दिखा देतीं। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें…
कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?
परिणीति चोपड़ा जल्दी ही करेंगी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई, परिवार ने की पूरी तैयारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।