Jacqueline Fernandez ने किया कुछ ऐसा, चौतरफा हो रही तारीफ

Published : Sep 11, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 03:56 PM IST
Jacqueline fernandez

सार

 Jacqueline Fernandez ने एक दुर्लभ बीमारी, हाइड्रोसिफ़लस से जूझ रहे बच्चे का इलाज कराने का वादा किया। यह बीमारी मस्तिष्क में पानी की सप्लाई अधिक हो जाने से होती है, बिना सर्जरी के ये ठीक नहीं हो सकती। अब बॉलीवुड एक्ट्रेसकी खूब तारीफें हो रही हैं। 

Jacqueline Fernandez  Treat a Child Suffering Rare Disease: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (  Jacqueline Fernandez ) ने हाल ही में एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी से लड़ रहे एक छोटे बच्चे से मुलाकात की और उसके सभी इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जैकलीन फर्नांडीज ने लोगों का दिल जीत लिया है, इस बार असल ज़िंदगी में। बॉलीवुड स्टार हाल ही में एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जूझ रहे एक छोटे बच्चे से मिलने गईं और उसके सारे इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। बता दें कि जैकलीन किक मूवी में काम कर चुकी हैं, जिसकी कहानी बीमार और दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए फंड जुटाने पर बेस्ड है।

जैकलीन ने पीड़ित परिवार के साथ बिताया वक्त

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जैकलीन उस नन्हे बच्चे और उसके परिवार के साथ समय बिताती नज़र आ रही हैं। वह बच्चे के साथ खेलती, उसे दिलासा देती परिवार के लिए एक उम्मीद की तरह नज़र आती हैं। इस दौरान किक एक्ट्रेस के साथ मुंबई के प्रमुख समाजसेवी हुसैन मंसूरी भी थे, जिन्होंने यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किया।

 

 

 


ये भी पढ़ें- 

इरफान खान पर किया गया था काला जादू? कौन कर रहा ये बड़ा दावा

हुसैन मंसूरी ने शेयर किया जैकलीन फर्नांडीज का वीडियो

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "जैकलीन फर्नांडीज जी, बच्चे की सर्जरी का ध्यान रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप बहुत ही नेक दिल हैं। अच्छे की उम्मीद करता हूं। इस नन्ही परी के लिए दुआ करें।

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, जैकलीन ने प्रेयर करते हुए कहा, “शुक्रिया हुसैन भाई, आइए हम सभी मोहम्मद और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें ।”

 

 

ये भी पढ़ें-

Karisma Kapoor बच्चों के साथ छोड़ने वाली थीं देश? प्रॉपर्टी विवाद के बीच हुआ बड़ा खुलासा


क्या है हाइड्रोसिफ़लस बीमारी

वीडियो में दिख रहा बच्चा मोहम्मद है, जो हाइड्रोसिफ़लस से पीड़ित है। यह एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें मस्तिष्क के निलय में मस्तिष्कमेरु द्रव (सीएसएफ) का abnormal accumulation होता है। यह जमाव मस्तिष्क के ऊतकों पर प्रेशर डालता है, जिसके लिए अक्सर सर्जरी की जरुरत होती है। ब

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू