इरफान खान पर किया गया था काला जादू? कौन कर रहा ये बड़ा दावा

Published : Sep 11, 2025, 02:16 PM IST
irrfan khan

सार

astro sushil sing का दावा—इरफान खान, कामत, रवि की बीमारियां दिल्ली लौटने के बाद पिछले जन्म के कर्मों और तंत्र-मंत्र के असर की वजह से हुईं। खतरनाक योग बनने पर इरफान का गई जान। 

Did Irfan Khan die due to black magic:  एस्ट्रो सुशील कुमार सिंह ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि मदारी फिल्म की शटिंग दिल्ली में चल ही थी, यहां से लौटने के बाद इरफान खान, शशांक कामत और रवि तीनों एक साथ गंभीर तौर पर बीमार हुए। उन्होंने कई रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी पर तंत्र-मंत्र किया गया था। इसके चलते तीनों को गंभीर बीमारियों ने घेर लिया। सुनील सिंह के अनुसार, ये केवल बीमारियां नहीं थी, बल्कि तंत्र-मंत्र का दुष्प्रभाव था। उन्होंने दावा किया कि तंत्रिक शक्तियों ने उन्हें पिछले जन्म के कर्मों का दंड दिया था। सुशील का दावा है कि दिल्ली से लौटने के बाद, ये तीनों दुर्लभ बीमारियों की चपेट में आ गए थे। कामत लीवर सिरोसिस, रवि को ब्रेन हेम्रेड, और इरफान खान को रेयर कैंसर ने घेर लिया।

ये भी पढ़ें- 

साउथ हसीना श्रिया सरन ने 10 बॉलीवुड फिल्मों में किया काम, 2 को छोड़ सभी BO पर ढेर

इरफान खान, शशांक कामत और रवि पर किया गया तंत्र- मंत्र

सुशील कुमार सिंह का कहना है—"ज्योतिष के मुताबिक, तंत्र-मंत्र की पकड़ और वायरल असर कुंडली के विशेष योग पर डिपेंड करती है। मैं ने इन तीनों की कुंडलियां देखी हैं, दुर्भाग्यवश, इसमें तंत्र का असर दिखाई देता है। ये आघात पिछले जन्म में किसी कुकर्म का नतीजा था। खासकर काशी या दिल्ली के किसी बाबा से ये मामला जुड़ा था। सुशील के मुताबिक इन तीनों ने पिछले जन्म में एक बाबा का मर्डक किया था, जिसका बदला तंत्र-मंत्र के जरिए नई जिंदगी में लिया गया।"

ये भी पढ़ें-
'रामायणम्' की मंदोदरी मौत की ख़बरों के बीच पहली बार दिखी, इस एक चीज़ पर टिकी सबकी नज़र

 हर हाल में भुगतना होता है पिछले जन्म का कर्म

एस्ट्रो सुशील और शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी की कुंडली में तंत्र-मंत्र का साफ इशारा मिलता है। तंत्र का असर ठीक वही होता है—जहां ज्योतिषीय योग कमजोर पड़े या दशा प्रतिकूल होती है। ऐसे में हमेशा गंभीर बीमारी या असामयिक मृत्यु की आशंका रहती है। पॉडकास्ट में शुभंकर ने इरफान की बीमारी को ले कर सवाल पूछा था, इस पर एस्ट्रो का कहना था कि वे तो पहले भी ये दावा कर चुके हैं, कि येकिसी बीमारी से हुई मौत नहीं थी। सुशील के मुताबिक  काला तंत्र, कुंडली की कमजोर स्थिति, और अघोरी साधना का ट्राएंगल एक अदृश्य दंड की ओर इशारा करता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू