
Did Irfan Khan die due to black magic: एस्ट्रो सुशील कुमार सिंह ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि मदारी फिल्म की शटिंग दिल्ली में चल ही थी, यहां से लौटने के बाद इरफान खान, शशांक कामत और रवि तीनों एक साथ गंभीर तौर पर बीमार हुए। उन्होंने कई रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी पर तंत्र-मंत्र किया गया था। इसके चलते तीनों को गंभीर बीमारियों ने घेर लिया। सुनील सिंह के अनुसार, ये केवल बीमारियां नहीं थी, बल्कि तंत्र-मंत्र का दुष्प्रभाव था। उन्होंने दावा किया कि तंत्रिक शक्तियों ने उन्हें पिछले जन्म के कर्मों का दंड दिया था। सुशील का दावा है कि दिल्ली से लौटने के बाद, ये तीनों दुर्लभ बीमारियों की चपेट में आ गए थे। कामत लीवर सिरोसिस, रवि को ब्रेन हेम्रेड, और इरफान खान को रेयर कैंसर ने घेर लिया।
ये भी पढ़ें-
साउथ हसीना श्रिया सरन ने 10 बॉलीवुड फिल्मों में किया काम, 2 को छोड़ सभी BO पर ढेर
सुशील कुमार सिंह का कहना है—"ज्योतिष के मुताबिक, तंत्र-मंत्र की पकड़ और वायरल असर कुंडली के विशेष योग पर डिपेंड करती है। मैं ने इन तीनों की कुंडलियां देखी हैं, दुर्भाग्यवश, इसमें तंत्र का असर दिखाई देता है। ये आघात पिछले जन्म में किसी कुकर्म का नतीजा था। खासकर काशी या दिल्ली के किसी बाबा से ये मामला जुड़ा था। सुशील के मुताबिक इन तीनों ने पिछले जन्म में एक बाबा का मर्डक किया था, जिसका बदला तंत्र-मंत्र के जरिए नई जिंदगी में लिया गया।"
ये भी पढ़ें-
'रामायणम्' की मंदोदरी मौत की ख़बरों के बीच पहली बार दिखी, इस एक चीज़ पर टिकी सबकी नज़र
एस्ट्रो सुशील और शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी की कुंडली में तंत्र-मंत्र का साफ इशारा मिलता है। तंत्र का असर ठीक वही होता है—जहां ज्योतिषीय योग कमजोर पड़े या दशा प्रतिकूल होती है। ऐसे में हमेशा गंभीर बीमारी या असामयिक मृत्यु की आशंका रहती है। पॉडकास्ट में शुभंकर ने इरफान की बीमारी को ले कर सवाल पूछा था, इस पर एस्ट्रो का कहना था कि वे तो पहले भी ये दावा कर चुके हैं, कि येकिसी बीमारी से हुई मौत नहीं थी। सुशील के मुताबिक काला तंत्र, कुंडली की कमजोर स्थिति, और अघोरी साधना का ट्राएंगल एक अदृश्य दंड की ओर इशारा करता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।