साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन 43 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार में हुआ था। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। साउथ में तो उन्होंने खूब कमाल दिखाया, लेकिन बॉलीवुड में उतनी सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं।
श्रिया सरन का असली नाम श्रेया सरन भटनागर है। वे बेसीकली तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। हालांकि, उनकी ख्वाहिश एक डांसर बनने की थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें हीरोइन बना दिया। उन्होंने तेलुगु फिल्म इष्टम (2001) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली कमर्शियल हिट संतोषम थी, जो 2002 में आई थी। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर दसरध थे। मूवी में नागार्जुन, ग्रेसी सिंह, प्रभु देवा और के विश्वनाथ लीड रोल में थे। इस फिल्म ने दो नंदी पुरस्कार और दो साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे। श्रिया ने साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी किया हैं।
श्रिया सरन ने कब किया था बॉलीवुड डेब्यू
श्रिया सरन ने साउथ में काम करने के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थे। के विजय भास्कर द्वारा निर्देशित ये मूवी मलयालम फिल्म निरम का रीमेक थी। फिल्म ठीकठाक रही थी। इसके बाद श्रिया ने बदलो थोड़ा हम, शुक्रिया, आवारापन, मिशन इंस्ताबुल, ना घर के ना घाट के, गली गली चोर है, जिया गाजियाबाद, दृश्यम, फेमस, दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में काम किया। दृश्यम और दृश्यम 2 को छोड़कर उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। दृश्यम सीरीज की दोनों मूवी में श्रिया के साथ अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में थे। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन 542 करोड़ रहा।
ये भी पढ़ें... Shriya Saran इन 5 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगी धमाल, जानें सबकी रिलीज डेट
किन साउथ फिल्मों में किया श्रिया सरन ने काम
श्रिया सरन ने चेन्नाकेशव रेड्डी, नुव्वे नुव्वे, टैगोर, इला चेप्पनु, बालू, छत्रपति, भागीरथ, बोम्मालता,गेम, बॉस, मुन्ना, शिवाजी द बॉस, पोकिरी राजा, गोपाला गोपाला, ओपिरी, नक्षत्रम, वीरा भोग वसंत रायलु, आरआआर, कब्जा, रेट्रो सहित कई साउथ फिल्मों में काम किया। उन्होंने रजनीकांत, नागार्जुन, प्रभास, पवन कल्याण, विक्रम, मामूट्टी, पृथ्वीराज सुकुमारन, धनुष सहित कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
ये भी पढ़ें... Aarshad Warsi की 10 फिल्मों के बाद आई वो मूवी जिसने पलटा था गेम, अब तक दी इतनी हिट
श्रिया सरन की पर्सनल लाइफ
श्रिया सरन शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से कतराती रही हैं। उन्होंने 19 मार्च 2018 को अपने लोखंडवाला स्थित घर पर रूसी ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव से शादी की थी। 10 जनवरी 2021 को कपल बेटी राधा सरन कोशेव के पेरेंट बने।
