Kajal Aggarwal Death Hoax: काजल अग्रवाल की मौत की अफवाह तेजी से वायरल हुई थी, लेकिन उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। मुंबई में उनकी स्टाइलिश उपस्थिति से फैंस खुश हुए और उनके लुक की जमकर तारीफ की गई।
Kajal Aggarwal Viral Video: डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायणम्' में मंदोदरी की भूमिका निभा रहीं काजल अग्रवाल हाल ही उस वक्त परेशान हो गई थीं, जब उनकी मौत की खबर मीडिया में वायरल हुई। अफवाह फैलाने वालों को उन्होंने करारा जवाब दिया। इन सबके बीच बुधवार को एक्ट्रेस को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया। उनके इस अपीयरेन्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। लोग उनके लुक की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
मौत की अफवाह के बीच पहली बार दिखीं काजल अग्रवाल
पैपराजी पेज विरल भयानी ने काजल अग्रवाल के लेटेस्ट अपीयरेंस का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने स्टाइलिश ब्लू जींस के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ है। आंखों पर ब्लैक गॉगल है और बाल खुले रखे हैं। उनके कंधे पर स्टाइलिश ब्लैक बैग सबका ध्यान खींच रहा है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में उनसे पूछा है, "ये गुच्ची का बैग कहां से लिया?" एक अन्य यूजर ने उनके लुक की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "काजल ब्लैक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "बेहद स्वीट लग रहीं काजल अग्रवाल।"
इसे भी पढ़ें : ‘रामायणम्’ में 6 खूबसूरत हीरोइन, जानिए कौन क्या किरदार निभा रही?
काजल अग्रवाल की मौत की क्या अफवाह थी?
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर वायरल हुई थी कि 'कन्नपा' में माता पार्वती का रोल निभा चुकीं काजल अग्रवाल का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। जब एक्ट्रेस ने यह खबर पढ़ी तो वे भड़क उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ना केवल इसका खंडन किया, बल्कि अफवाह फैलाने वालों को फटकार भी लगाई।
काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए लिखा था, "मुझे कुछ बेबुनियाद ख़बरों का पता चला, जिनमें दावा किया गया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं। भगवान की कृपा से मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह ठीक, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छे से जिंदगी जी रही हूं। मैं आप सबसे विनम्रतापूर्वक गुजारिश करती हूं कि इस तरह की झूठी ख़बरों पर ध्यान ना दें। आइए अपना ध्यान सकारात्मकता और सच्चाई पर केन्द्रित करते हैं।"
मौत की अफवाह से परेशान क्यों हुईं काजल अग्रवाल?
काजल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान भी अपनी मौत की ख़बरों का खंडन किया था और कहा था, "हालांकि, मुझे यह बेबुनियाद ख़बर मजेदार लगी। लेकिन यह देखकर बहुत दुख हुआ कि मेरा परिवार परेशान हो गया। उन्हें और मेरे स्टाफ को लगातार फोन आते रहे। जिंदगी में जन्म और मृत्यु बेहद गंभीर घटनाएं हैं, जिन्हें ना कम समझना चाहिए और ना इनके बारे में झूठी ख़बरें फैलाना चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सब सचेत रहेंगे और सच, दया और पॉजिटिविटी पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे।"
काजल अग्रवाल की अपकमिंग फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल को पिछली बार विष्णु मांचू स्टारर 'कन्नपा' में माता पार्वती के रोल में देखा गया था, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान शिव का रोल निभाया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'द इंडिया स्टोरी', 'इंडियन 3' और 'रामायणम्' (पार्ट 1 और पार्ट 2) शामिल हैं।
