
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद से उनकी प्रॉपर्टी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल कुछ समय पहले करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट में संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा था। इसके बाद संजय की मां रीना कपूर ने भी कोर्ट में वसीयत में हिस्सा मांगा। वहीं अब एक इंटरव्यू में संजय कपूर की बहन मंदिरा ने इस बारे में खुलकर बात की और करिश्मा के बच्चों को इस मामले में घसीटते देखना दुखद बताया।
मंधीरा ने कहा, 'जब से संजय की मौत हुई है, तब से हमें शोक मनाने का मौका तक नहीं मिला है। हमारे लिए यह हर दिन किसी सदमे से कम नहीं रहा है। मेरी मां रानी सुरिंदर कपूर इस मामले को अदालत में नहीं ले जाना चाहती थीं। हमें अब भी उम्मीद है कि प्रिया आगे आएंगी और हमें वो देंगी, जिसकी हम मांग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके बच्चों को उनकी वसीयत से अलग कर दिया गया है। मेरी मां को यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि किसके पास क्या जाएगा। यह बहुत खराब है। मैं बार-बार यही कहती रहती हूं कि यह एक डरावने सपने जैसा है, जिससे हम जागना चाहते हैं।'
ये भी पढ़ें..
कैसी है कुमुद मिश्रा-विनय पाठक-व्योम यादव की फिल्म 'मन्नू क्या करेगा?', यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
साउथ हसीना श्रिया सरन ने 10 बॉलीवुड फिल्मों में किया काम, 2 को छोड़ सभी BO पर ढेर
संजय और करिश्मा का साल 2016 में तलाक हो गया था। ऐसे में मंधीरा ने तलाक के बाद करिश्मा और उनके बच्चों के साथ परिवार के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, 'हमारे रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर कोई मेरे भाई और उनके बच्चों के साथ उनके रिश्ते को जानता होगा, तो उसके लिए सबसे अजीब बात यही होगी कि वो अलग हो गए हैं और प्रिया इस वसीयत की एकमात्र फायदा पाने वाली शख्स हो गई है।' आपको बता दें जस्टिस ज्योति सिंह ने प्रिया को संजय के निधन के दिन तक की सभी संपत्तियों की घोषणा करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 अक्टूबर को होगी।