Janhvi Kapoor हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, अब इतने दिन नहीं लौटेगी शूटिंग पर

Published : Jul 18, 2024, 05:20 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 06:19 PM IST
Janhvi Kapoor

सार

जान्हवी कपूर को फूड प्वाइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत में सुधार है, लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है। एक्ट्रेस हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं थीं ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Janhvi Kapoor Hospitalised Case Of Food Poisoning । अनंत अंबानी वेडिंग में जान्हवी कपूर का जलवा देखने को मिला था। लेकिन अब उन्हें हेल्थ इश्यु का सामना करना पड़ रहा है। 18 जुलाई गुरुवार को फूड प्वाइजनिंग की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत पहले से बेहतर है। हालांकि जान्हवी को कमज़ोरी महसूस हो रही है।

जान्हवी कपूर पर पार्टियों में शामिल होने का होता है प्रेशर

जान्हवी कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में खुद को झोंक रही हैं। वहीं वे ऐड शूट के साथ बॉलीवुड में तकरीबन हर दूसरे दिन आर्गेनाइज की जाने वाली पार्टियों में भी पूरी शिद्दत के साथ शामिल होती हैं। दरअसल ये भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ का एक पार्ट है। वहीं इस दौरान खानपान बदलने से अब धड़क एक्ट्रेस को फूड प्वाइजनिंग की प्रॉब्लम हुई है। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था । ताजा अपडेट के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है। 

बीते 24 घंटों से बेड रेस्ट पर थीं जान्हवी कपूर

zoom की एक रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी की एक करीबी ने बताया है कि उन्हें फूड पॉइज़निंग हुई है। बुधवार पूरे दिन वे घर पर बेड रेस्ट करती रहीं । एक्ट्रेस बेहद कमजोरी महसूस कर रही थीं । उन्होंने बुधवार सहित इस वीक के अपने सभी फिक्स कार्यक्रमों को सस्पेंड कर दिया था । वहीं जब गुरुवार ( 18 जुलाई ) सुबह भी उन्हें राहत नहीं मिली तो फैमिली मेंबर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया था । डॉक्टर से मिलने और शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद जान्हवी कपूर पहले से बेहतर महूसस कर रही हैं। हालांकि अभी भी बहुत कमजोर हैं। उम्मीद है कि उन्हें शुक्रवार तक हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी।

जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट

जान्हवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक क्रिकेट लवर का किरदार अदा किया था। जो अपने पति की मदद से क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए इस खेल में आगे बढ़ती हैं। जान्हवी अपनी अपकमिंग मूवी उलझ का इंतजार कर रही हैं। ट्रेलर में जान्हवी की परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिल रही है। इसमें जान्हवी सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर सुहाना भाटिया का किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें - 

Stree 2 Trailer:सरकटे का आतंक हर सीन्स ने खड़े किए रोंगटे, ट्रेलर देख निकली चीख

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी