Stree 2 Trailer:सरकटे का आतंक हर सीन्स ने खड़े किए रोंगटे, ट्रेलर देख निकली चीख

श्रद्धा कपूर-राज कुमार राव की मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 का खौफनाक ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार फिल्म में सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राज कुमार राव (Rajkummar Rao) की मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना है, इसे देखते ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार फिल्म में एक सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर मूवी की ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा- ये रहा ट्रेलर! भारत का मोस्ट अवेटेड गैंग चंदेरी के नए आतंक से लड़ने वापस आ गया है! साल की सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हो जाइए। स्त्री 2 का ट्रेलर आउट। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Latest Videos

क्या है फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर में

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर काफी खौफनाक है। ट्रेलर में कई ऐसे डरावने सीन्स हैं, जिसे देखकर किसी की भी चीख निकल सकती है। ट्रेलर में चंदेरी की कहानी दिखाई गई है। एक बार फिर चंदेरी के लोग स्त्री के खौफ में है लेकिन इस बार स्त्री के साथ सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। फिल्म में श्रद्धा कपूर का सस्पेंस से भरा किरदार है। वहीं, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना कॉमेडी की तड़का भी लगाते नजर आ रहे हैं। राजकुमार अपने साथियों के साथ कैसे स्त्री और सरकटे के आतंक से चंदेरी को मुक्ति दिलाएंगे, ये देखना काफी मजेदार होने वाला है।

कब रिलीज होगी फिल्म स्त्री 2

डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। प्रोड्यूसर दिनेश विजन की इस फिल्म में वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, ट्रेलर में तमन्ना तो नजर आई, लेकिन वरुण-अक्षय दिखाई नहीं दिए। 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। 25 करोड़ के बजट में स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें...

क्या अभिषेक बच्चन ने लगा दी ऐश्वर्या राय से अलग होने की खबरों पर मुहर!

11 साल, 16 मूवी, सभी डिजास्टर,कौन है बाथरूम वीडियो लीक वाली FLOP हसीना

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh