रेड बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग लगीं जान्हवी कपूर, राजकुमार राव ने इस वजह से लिए मजे

Published : May 10, 2024, 07:20 PM ISTUpdated : May 10, 2024, 07:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. जान्हवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दोनों स्टार्स को हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके के हितल सन एंड सैंड में देखा गया। देखें तस्वीरें…

PREV
18

होटल सन एंड सैंड में जान्हवी कपूर और राजकुमार ने शानदार एंट्री ली। इसकी थीम उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से मैच हो रही है थी।

28

जान्हवी कपूर ने इस मौके के लिए रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और इसमें वे स्टनिंग लग रही थीं।

38

जान्हवी कपूर की ड्रेस में हॉल्टर नेक और डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी।

48

अपने बालों को स्टाइल देने के लिए उन्होंने इन्हें खुला ही रखा था। उन्होंने लाइट गलैम मेकअप किया और वे नेचुरल वाइव्स दे रही थीं।

58

राजकुमार राव को इस मौके पर डार्क ब्राउन सूट में देखा गया। इवेंट के दौरान उनका फनी अंदाज़ देखने को मिला।

68

जान्हवी कपूर की ड्रेस में बैक में एक स्ट्रिप थी, जिसमें क्रिकेट बॉल्स देखी जा सकती थीं। राजकुमार राव को इवेंट के दौरान इन क्रिकेट बॉल्स के चलते जान्हवी कपूर के मजे लेते देखा गया।

78

बात अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। 

88

यह स्पोर्ट ड्रामा करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक...? आयुष शर्मा ने किया शॉकिंग खुलासा

जॉन अब्राहम ने छीन ली थी इस एक्टर की GF? 22 साल बाद हुआ यह खुलासा

Read more Photos on

Recommended Stories