जान्हवी कपूर 300 करोड़ की मूवी के साथ कर रहीं साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, RRR फेम Jr NTR के साथ की मूवी साइन

Published : Mar 06, 2023, 12:10 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 12:50 PM IST
 Jr NTR

सार

जाह्नवी कपूर ने  जूनियन एनटीआर की 30वीं मूवी से साउथ में ऑफीशियल एंट्री  हो गई है। जाह्नवी कपूर ने एक पोस्टर रिलीज करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Janhvi Kapooor First Look NTR 30: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapooor) के साउथ में डेब्यू की खबरें काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब इसका ऑफीशियल ऐलान हो गया है। जाह्नवी कपूर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ NTR 30 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी ।

जाह्नवी कपूर ने जूनियन एनटीआर की 30वीं मूवी से साउथ फिल्मों  में ऑफीशियल एंट्री का ऐलान कर दिया है।  जाह्नवी  ने एक पोस्टर रिलीज करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है ।
 
देखें NTR 30 का पोस्टर - 

 

साउथ फिल्मों में करेंगी एंट्री

इससे पहले जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने एक्ट्रेस के साउथ में डेब्यू की खबरों को खारिज कर दिया था । पिछले काफी समय से  ‘मिली’ एक्ट्रेस के साउथ फिल्मों में एंट्री की बातें सामने आ रहीं थी। हालांकि अब वे एनटीआर 30 के साथ तेलगू- तमिल फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

जाह्नवी कपूर ने आज यानि 6 मार्च को अब से कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग मूवी का  एक पोस्टर रिलीज करके फैंस के साथ इंफर्मेशन शेयर की है। जाह्नवी ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा कि वे एनटीआर 30 का हिस्सा बनने जा रहा हैं।

कई एक्ट्रेसेस साउथ में पैर जमाने की कर रहीं कोशिश

जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में धड़क फिल्म के साथ डेब्यू किया था । वे बीते 6 सालों से हिंदीं फिल्में कर रही हैं, इसके साथ ही वे अब साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। वैसे तो  मायानगरी मुंबई की कई एक्ट्रेसेस तमिल- तेलगू, मलयालम फिल्मों की तरफ मुड़ रही हैं। वहीं जान्हवी को जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार के साथ मौका मिला है।

जान्हवी की लास्ट रिलीज फिल्म नहीं छोड़ पाई असर

जाह्नवी कपूर की लास्ट रिलीज मिली मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं उन्हें अपने अपमकमिंग प्रोजेक्ट से उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें - 

83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी