बाइसेप्स दिखाते नजर आए बादशाह, ट्रांसफॉर्मेशन देख एक बोला- DJ वाले बाबू मेरी बॉडी बनवा दो

Published : Mar 06, 2023, 11:37 AM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 11:47 AM IST
Badshah

सार

रैपर बादशाह अपने गानों गानों के साथ ही अक्सर वजन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बदला हुआ रूप देखकर हर कोई शॉक्ड है। 

Badshah Transformation: मशहूर रैपर बादशाह अपने गानों गानों के साथ ही अक्सर वजन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बदला हुआ रूप देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, बादशाह ने जिम में वर्कआउट कर अपना वजन काफी हद तक घटा लिया है। फोटोज के अलावा बादशाह ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

अपनी लेटेस्ट तस्वीर में रैपर बादशाह जिम के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने सॉलिड फिजिक और बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा- हालांकि, आपको अपने पेन गेम पर काम करना चाहिए।

DJ वाले बाबू मेरी बॉडी बनवा दो :

बादशाह के ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीर पर उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड से जुड़े लोग भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- DJ वाले बाबू मेरी बॉडी बनवा दो। एक और यूजर ने कहा- सही है भाई, ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग जिम ज्वॉइन करते हैं, या फिर UPSC क्रैक करते हैं। एक यूजर ने तो बादशाह की तुलना WWE के ब्रॉक लेसनर से कर दी। वहीं एक और शख्स ने बादशाह को Body Shah बता दिया।

स्लीप एप्निया का शिकार हो चुके बादशाह :

बता दें कि बादशाह स्लीप एप्निया का शिकार हो चुके हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था। बादशाह के मुताबिक, कोरोना के बाद लॉकडाउन खत्म होने पर जब वो स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए आए तो उनका स्टेमिना काफी कम हो गया था। उनके मुताबिक, स्टेज परफॉर्मेंस में वो 2 घंटे तक गाते थे, लेकिन तब वो सिर्फ 15 मिनट में ही थक गए और उनकी सांस फूल गई। इसके साथ ही उन्हें नींद में भी दिक्कत होने लगी थी।

बादशाह नाम के पीछे ये है कहानी :

बता दें कि बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। बादशाह उनका स्टेज नेम है। अपने बादशाह नाम के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था- पहले मेरा नाम कूल इक्वल था, जो मेरी ई-मेल आईडी भी थी। लेकिन मैं अपने लिए एक नए नाम की तलाश में था। चूंकि मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। इसी दौरान 1999 में उनकी फिल्म बादशाह रिलीज हुई और इसके बाद मैंने अपना नाम बदलकर बादशाह कर लिया।

ये भी देखें : 

PHOTOS: 8 मौके जब हूबहू श्रीदेवी की तरह लगीं जाह्नवी कपूर, एक तस्वीर में तो मां की परछाई लग रही बेटी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर