मुझे इश्क है तुझी से, Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुले 'Maidaan' किया ऐलान

Published : Apr 10, 2024, 12:39 PM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 12:46 PM IST
Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya

सार

जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor) ने अपने यूनिक स्टाइल में शिखर पहाड़िया के साथ डेटिंग को कंफर्म किया है । मैदान ( Maidaan ) की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस शिखर नाम का नेकलैस पहनकर पहुंचीं थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Janhvi Kapoor wore a necklace in the name of Shikhar Pahariya । जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया ( Janhvi Kapoor, Shikhar Pahariya ) को अक्सर इवेंट्स और मंदिरों में साथ देखे जाते हैं। दोनों का एक दूसरे के लिए कमिटमेंट साफ नज़र आता है । बावजूद इसके उन्होंने अपने रिलेशनशिप की कंफर्मेशन नहीं दी थी। हालांक अब एक्ट्रेस ने मैदान की स्क्रीनिंग के दौरान यूनिक स्टाइल में रिलेशनशिप को कंफर्म किया है।

जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया का रिश्ता

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। शिखर और जान्हवी दोनों ने इस रिलेशनशिप को अब तक कंफर्म नहीं किया है । फैंस को काफी लंबे वक्त से दोनों की कंफर्मेशन का इंतज़ार है। 

बेहद स्टनिंग लुक में दिखीं  जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर को हाल ही में मुंबई में अपने पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग में शामिल हुई । जान्हवी व्हाइट पैंटसूट में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी। यहां मौजूद लोगों की निगाहें जान्हवी के कर्व्स से ज्यादा उनके नेकलैस पर थी। दरअसल ये हार उनका शिखर पहाड़िया के साथ रिश्ते को कंफर्म कर रहा था।

जान्हवी कपूर ने पहना शिखर के नाम का नेकलैस

जान्हवी कपूर ने अपने हॉट लुक को शिखर पहाड़िया के नाम वाले नेकलेस से पूरा किया था । दरअसल जान्हवी कपूर जो नेकलेस कैरी किया था, उसपर 'शिकू' लिखा हुआ था। ये शिखर पहाड़िया का निकनेम है, इसका खुलासा खुद जान्हवी कपूर ने कॉफ़ी विद करण एपिसोड के दौरान किया था। जब करण ने उनके 3 स्पीड डायल नंबर पूछे तो उसमें एक नाम शिकू था, इस दौरान शिखर पहाड़िया के निकनेम का खुलासा हुआ था।

 

 

बोनी कपूर पहले ही शिखर पहाड़िया के नाम पर लगा चुके मुहर

जूम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाडिया के बारे में बात की थी। फिल्म मेकर ने कहा था कि “मैं उससे (शिखर) प्यार करता हूं और रियल में, कुछ साल पहले जान्हवी उससे नहीं मिल रही थी लेकिन मेरा उसके साथ वैसा ही रिश्ता था। मुझे पूरा यकीन था कि वह कभी भी एक्स नहीं हो सकता । 

ये भी पढ़ें-

Eid को खास बनाते हैं ये Bollywood Song, प्ले लिस्ट में जरुर करें शामिल

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी