मुस्लिम होने की वजह से फ़्लैट नहीं मिला...जावेद अख्तर ने बताया 25 साल पुरानी कहानी का सच

Published : May 31, 2025, 07:06 AM IST
Javed Akhtar

सार

जावेद अख्तर ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना आज़मी को मुंबई में मुस्लिम होने की वजह से घर नहीं मिल पाया था। उन्होंने बुशरा अंसारी के दावों को खारिज किया और कहा कि वो सड़क पर नहीं सोते।

गीतकार जावेद अख्तर की मानें तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा मौका आया था, जब मुस्लिम होने की वजह से उनकी पत्नी शबाना आज़मी को मुंबई में फ़्लैट नहीं मिला था। एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी के उस वायरल स्टेटमेंट पर रिएक्शन दे रहे थे, जिसमें उन्होंने उन्हें पहलगाम आतंकी हमले पर नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहने की सलाह दी थी और दावा किया था कि मुंबई में उन्हें घर नहीं मिलता है।  जावेद ने इंटरव्यू में बुशरा को जमकर लताड़ लगाई और अपनी जिंदगी का सच भी कबूला।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान बुशरा पर निशारा साधते हुए कहा, "उसने कहा कि नसीरुद्दीन शाह चुप रहते हैं। इसलिए मुझे भी चुप रहना चाहिए। लेकिन वो है कौन यह तय करने वाली कि मुझे कब बोलना चाहिए? उसे इसका हक किसने दिया? हम भारतियों के अंदरूनी मुद्दे हैं, लेकिन जब कोई बाहर का उंगली उठाता है तो मैं सबसे पहले इंडियन हूं। मैं चुप नहीं रहूंगा।"

जावेद अख्तर ने बताई 25 साल पुरानी कहानी

बुशरा अंसारी ने अपने बयान में यह दावा भी किया था कि जावेद अख्तर को मुंबई में घर नहीं मिल रहा था और उन्हें सड़क पर सोना पड़ा था। इस दावे पर अख्तर ने हंसते हुए कहा, "जी हां, बिलकुल शबाना और मैं सड़क पर सोते हैं।" इसके बाद जावेद ने वो कहानी बताई, जिसकी वजह से उन्हें लेकर इतना बड़ा दावा किया गया। जावेद ने कहा, "25 सल पहले शबाना एक फ़्लैट खरीदना चाहती थीं। एक ब्रोकर ने हमें बताया कि मालिक किसी मुस्लिम को फ़्लैट नहीं बेचना चाहता था, क्योंकि विभाजन के दौरान उसके परिवार को सिंध (पाकिस्तान) से बाहर निकाल दिया गया था। वह गुस्सा उसके निजी दर्द से आया, धर्म से नहीं। इसलिए बुशरा अंसारी इसे तोड़-मरोड़कर मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है।" जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें (पाकिस्तान) किसी और पर उंगली उठाने से पहले अपना इतिहास देखना चाहिए।

बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर को लेकर क्या कहा था?

अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेगुनाह पर्यटकों की बेरहमी से हत्या पर रिएक्शन देते हुए जावेद अख्तर ने गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव में कहा था, "ये बात हमें भूलनी नहीं चाहिए। ये मामूली बात नहीं है।" उन्होंने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। इसी पर रिएक्शन देते हए बुशरा अंसारी ने कहा था, "उनको तो बस बहाना चाहिए। बॉम्बे में मकान किराए पर नहीं मिलता था। चुप हो जाएं। नसीरुद्दीन शाह भी तो चुप हैं।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?