
Saif Ali said that family is as important as work : सैफ अली खान ने हाल ही में एक इवेंट में सक्सेस के लिए फैमिली की जरुरत पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने काम से ज़्यादा परिवार के साथ समय बिताने पर ज़ोर दिया।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्प्रिट से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को आउट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वे शूटिंग के लिए तय समय की डिमांड कर रहीं थीं। हाल ही में वे एक बेटी की मां बनी हैं, ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी दुआ के साथ बिताना चाहती हैं, जैसा की हर मां की ख्वाहिश और नवजात की भी यही नीड होती है।
दीपिका पादुकोण के इस तरह बाहर किए जाने पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचाया हुआ है। कई सूत्रों के मुताबिक फिल्म मेकर ने यह फैसला कथित तौर पर डीपी की ‘Inappropriate’ मांगों की वजह लिया था - जिनमें से एक दिन में आठ घंटे से अधिक काम न करने की लिमिट भी शामिल थी। वहीं अब सैफ अली खान ने भी काम के घंटों पर रिएक्ट करते हुए परिवार को प्राथमिकता देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि उनके लिए सफलता का मतलब अपने डियरस्ट के लिए मौजूद रहना है। सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें बच्चों के साथ समय बिताने की ज़रूरत है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।