
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल 30 मई को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच उन्हें 'हेरा फेरी' के को-एक्टर सुनील शेट्टी ने बर्थडे विश किया और उन्हें कहा कि उनके मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है। दिलचस्प बात यह है कि परेश रावल द्वारा हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने के बाद सुनील ने उन्हें विश किया है।
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘उस आदमी के लिए... जो बुद्धि और ज्ञान दोनों का पावरहाउस है और उससे भी बेहतरीन इंसान है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं परेश जी। हमेशा ढेर सारा प्यार और सम्मान सर परेश रावल।’
ऐसा कहा गया था कि परेश ने क्रिएटिव डिफरेंस के कारण फिल्म छोड़ दी। हालांकि, बाद में परेश ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया, 'मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफरेंस के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है। मैं फिल्म डायरेक्टर श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।'
बाद में, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने भी परेश रावल के अचानक बाहर निकलने के लिए 25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए कानूनी नोटिस जारी किया। इसके बाद, सुनील शेट्टी ने भी रावल के फिल्म से बाहर होने पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह काफी शॉकिंग था। कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुई था। वहीं फिल्म हेरा फेरी 2 साल 2006 में रिलीज हुई थी। अब देखना खास होगा कि इसका तीसरा पार्ट कब आएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।