तो इस वजह से टूटी सलीम-जावेद की HIT जोड़ी, 42 साल बाद खुला चौंकाने वाला राज

एंटरटेनमेंट डेस्क. सबसे मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद ने कई ऐसी फिल्मों की कहानी लिखी, जिन्हें देखना लोग आज भी पसंद करते हैं। हालांकि, लंबे समय तक काम करने के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई। इस जोड़ी के टूटने की वजह का खुलासा हाल ही में जावेद अख्तर ने किया।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 21, 2024 3:20 AM IST

17

ये तो सभी जानते हैं कि सलीम-जावेद की लिखी कहानियों पर बनी फिल्मों से सबसे ज्यादा फायदा अमिताभ बच्चन को हुआ। दोनों ने ऐसी फिल्में लिखी, जो आज भी देखी जाती है। फिर ये जोड़ी अचानक टूट गई।

27

जंजीर, डॉन, हाथी मेरे साथी, शोले, दीवार, यादों की बारात जैसी कई फिल्मों में सलीम-जावेद ने साथ काम किया। फिर 1982 में ये जोड़ी अलग हो गई। इनके अलग होने खबर ने कईयों को जोरदार झटका दिया था।

37

हाल ही में दिए एक इटंरव्यू में जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि आखिर क्यों दोनों के रास्ते हो गए थे। उन्होंने कहा कि लेखन पार्टनरशिप को बनाए रखना अक्सर मुश्किल होता है और यह एक मजबूत मानसिक तालमेल पर निर्भर करते है।

47

जावेद अख्तर ने आगे बताया कि जब तक आपके पास जबरदस्त मानसिक तालमेल है तब तक आप मिलकर काम कर सकते हैं। जिस पल ये टूट जाता है या फिर किसी वजह से कमजोर पड़ जाता है आप एक साथ काम नहीं कर सकते।

57

यह पूछने पर कि उनका रिश्ता कैसे टूटा? तो जावेद अख्तर ने बताया कि जब वे सफल हो गए तो एक-दूसरे से दूर होते गए और उनकी लाइफ में दूसरे लोग जुड़ने लगे। हमारे बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, इतना ही नहीं क्रेडिट या पैसे को लेकर भी हम कभी वापस में नहीं लड़े।

67

जावेद अख्तर ने बताया कि जब हमने शुरुआत की तो हमारी कोई पहचान नहीं थी। हमने काफी समय एक साथ बिताया। समुंदर किनारे बैठकर कहानियों पर बात करते थे। हम एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। लेकिन जब ज्यादा सक्सेसफुल हुए तो लाइफ में कई चेंज देखने को मिले।

77

जावेद अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- जब आपकी लाइफ में और लोग आ जाते है तो फिर दूरियां बढ़ने लगती है। हमारे साथ भी यही हुआ। हमने कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं किया, हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ, बस अलग हो गए। हमें अहसास हुआ कि अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos