
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है, पर अब इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 21वें दिन 4.45 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 519.69 करोड़ रुपए हो गई हैं। फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी।
जवान ने की थी सुपर स्पीड से कमाई
शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सुपर स्पीड से कमाई करते हुए कई बैंच मार्क बनाए। फिल्म ने पहले ही दिन देशभर में 75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ की कमाई कर डाली थी। जवान ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस को हिलाया, ऐसा इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में कभी भी देखने को नहीं मिला। इतना ही नहीं पहले वीकेंड जवान का कलेक्शन 286.16 करोड़ रुपए रहा था। इसके साथ ही फिल्म अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर ही 300 करोड़ के करीब पहुंच गई थी।
धीमी पड़ी जवान की कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की जवान ने पहले वीक खत्म होते तक 391.33 करोड़ कमा लिए थे। फिर कुछ दिन बाद फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मरी। अब फिल्म का टारगेट 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेना है, हालांकि अब फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। फिल्म के हालिया कलेक्शन की बात करें तो इसने सोमवार को 5.4 करोड और मंगलवार को 4.45 करोड़ रुपए का कारोबर किया।
जवान की बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई
शाहरुख खान की फिल्म जवान की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 519.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें..
गजब इश्कबाज रहे रणबीर कपूर, धोखा मिला तो होश खो बैठीं थीं ये 2 हसीनाएं
आखिर कितनी है सलमान खान की Tiger 3 की स्टार कास्ट की Fees
जब तक टाइगर मरा नहीं.. सलमान खान की Tiger 3 के 7 धांसू डायलॉग्स
खुद को लगाया सलमान खान ने करोड़ों का चूना, 5 साल से तरस रहे 1 HIT को