जया बच्चन की इन 10 फिल्मों को मिली हाईएस्ट IMDB रेटिंग, जो TOP पर उसमें नहीं बोला एक भी डायलॉग

Published : Apr 09, 2025, 10:16 AM IST

Jaya Bachchan Birthday: जबलपुर मप्र में जन्मी जया बच्चन 77 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर आपको उनकी आईएमडीबी की हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। 

PREV
111

77 साल की हो चुकी जया बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ फिल्मों ऐसी हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। बर्थडे के मौके पर आपको उनकी आईएमडीबी में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। 

211

1. आईएमडीबी में रेटिंग वाली फिल्मों में जया बच्चन की मूवी कोशिश टॉप पर है। इस फिल्म को 8.4 रेटिंग मिली है। इस फिल्म में जया ने एक भी डायलॉग नहीं बोला था।

311

2. आईएमडीबी रेटिंग में जया बच्चन की दूसरी फिल्म चुपके-चुपके हैं। इस फिल्म को 8.3 रेटिंग मिली है।

411

3. आईएमडीबी रेटिंग लिस्ट में जया बच्चन की शोले भी शामिल है। फिल्म शोले को 8.1 रेटिंग मिली।

511

4. आईएमडीबी रेटिंग में जया बच्चन की फिल्म बावर्ची भी शामिल हैं। इस फिल्म को 8.1 रेटिंग मिली है।

611

5. आईएमडीबी रेटिंग में जया बच्चन की फिल्म कल हो ना हो भी है। इसे 7.9 रेटिंग मिली है।

711

6. जया बच्चन की फिल्म अभिमान आईएमडीबी रेटिंग में छठे नंबर पर है। इसे 7.8 रेटिंग मिली है।

811

7. जया बच्चन की फिल्म शोर भी आईएमडीबी रेटिंग लिस्ट में शामिल है। इसे 7.6 रेटिंग मिली है।

911

8. जया बच्चन की फिल्म परिचय को आईएमडीबी रेटिंग 8वां स्थान मिला है। इसे 7.6 रेटिंग मिली है।

1011

9. आईएमडीबी रेटिंग में जया बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर भी शामिल है। इसे 7.5 रेटिंग मिली है।

1111

10. ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम भी आईएमडीबी रेटिंग लिस्ट में है। जया बच्चन की फिल्म को 7.4 रेटिंग मिली है।

Recommended Stories