वोट डालने के बाद जया बच्चन को आया मीडिया पर गुस्सा, घूरते हुए VIDEO वायरल

अपने गुस्से के लिए मशहूर जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी पर नाराज़ हो गईं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पैपराजी को घूरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तब का है, जब जया लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंची थीं।

Gagan Gurjar | Published : May 22, 2024 11:27 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर पैपराजी पर भड़क उठती हैं और इसकी ताजा बानगी हाल ही में तब देखने को मिली, जब वे पति अमिताभ बच्चन के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वोट डालने पहुंचीं। पोलिंग बूथ पर जब जया बच्चन ने अपने आसपास ढेर सारे कैमरा पर्सन्स को देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि वे कैसे मार डालने वाली नज़रों से पैपराजी के लोगों को देख रही हैं। वीडियो में जया के साथ अमिताभ भी नज़र आ रहे हैं।

वोट डालने के बाद पैपराजी को घूरती नज़र आईं जया बच्चन

वीडियो तब का है, जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से कार की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान अमिताभ ने जया को कसकर पकड़ा हुआ था। जब जया ने अपने आसपास पैपराजी का झुंड देखा तो उनका मूड खराब हो गया। उन्होंने किसी को कहा कुछ नहीं, लेकिन वे ऐसे घूर रही थीं, जैसे कि पैपराजी के लोगों को मार ही डालेंगी। एक पैपराजी पेज से जया का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जया बच्चन एक बार फिर अपने अंदाज़ में। एक बार फिर वे मीडिया पर गुस्सा हो गईं। मुझे लगता है कि उनका घूरना ही काफी है।"

 

 

जया बच्चन के वायरल वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

जया बच्चन का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "नहीं, वो ऐसा ही मुंह लेके पैदा हुई है। ऐसे ही नहीं बिग बी रेखा जी के घर के चक्कर काटते थे।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या चीज़ है यार।" एक यूजर ने लिखा है, "ये हर वक्त गुस्से में क्यों रहती है? सड़ियल बुड्ढी।" एक यूजर का कमेंट है, "अमिताभ बच्चन सोच रहे हैं कि इसको लेकर कहां आ गया मैं यहां।"

राजनीति के साथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं जया बच्चन

जया बच्चन बीते 20 साल से समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। राजनीति के साथ-साथ वे फिल्मों में भी एक्टिव हैं। पिछली बार उन्हें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।

और पढ़ें…

katrina kaif pregnancy: मां बनने वाली हैं कैटरीना? यहां होगी डिलीवरी!

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को जिद पड़ी भारी, BJP ने लिया उनके खिलाफ बड़ा एक्शन

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक