इस ट्विस्ट के साथ OTT पर रिलीज हुई अजय देवगन की Maidaan, जानें कहां देख सकते हैं मूवी

Ajay Devgn Maidaan On OTT.अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज के साथ कुछ खास कलाम नहीं कर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं और रेंगते-रेंगते 67 करोड़ का बिजनेस किया। अब खबर है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं, लेकिन इसमें भी ट्विस्ट है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) वैसे तो सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही ये फ्लॉप घोषित हो गई। 235 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बस 67 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। अब मैदान को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। दरअसल, मैदान अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है, लेकिन जिनके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन है, वो फिलहाल इसे फ्री में नहीं देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें 2 हफ्ते का इंतजार करना होगा।

ओटीटी पर कैसे देख सकते हैं मैदान

Latest Videos

अजय देवगन की मैदान अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। यह फिल्म फिलहाल 349 रुपए के रेंट पर उपलब्ध है। दो हफ्ते के बाद अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर इसे मुफ्त में देख सकेंगे। बता दें कि अमित शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक है। कहानी 1950 के दशक पर आधारित है और भारतीय फुटबॉल टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने और देश के लिए गोल्ड जीतने के लिए सैयद के संघर्ष की कहानी है। अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। मैदान में गजराज राव, प्रियामणि, रुद्रनील घोष और चैतन्य शर्मा, अजय के साथ लीड रोल में हैं।

BMCM से हुआ था मैदान का क्लैश

आपको बता दें कि अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां एक ही दिन यानी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। दोनों ही फिल्में अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई। बात अजय के वर्कफ्रंट की करें तो फैन्स उनकी फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का इंतजार कर रहे है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर में की जा रही है। शूटिंग सेट से फोटोज भी लीक हुई थी। रोहित शेट्टी की यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

इस ट्विस्ट से खत्म होगा GHKPM से ईशान का कैरेक्टर, मेकर्स का माइंड गेम

बंगला-करोड़ों की जायजाद है सुहाना खान के पास, लग्जरी कारों का है खजाना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025 में लगे अतीक-अशरफ के पोस्टर #Shorts #mahakumbh2025
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video