सलमान खान को क्या आता है इतना गुस्सा, पापा ने किया खुलासा, दोनों बेटों से भी तंग आ चुके हैं सलीम

Salim Khan On Sons Anger Issue. राइटर और सलमान खान के पापा सलीम खान ने अपने बच्चों के गुस्सा होने की आदत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बेटों की इस आदत से तंग आ चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ हैरान करने वाली बातें कहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के पापा और बॉलीवुड के जानेमाने स्क्रीनराइटर सलीम खान (Salim Khan) का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों और उनके गुस्सा होने की आदत पर खुलकर बात की। सलीम साहब ने जो कुछ भी बताया या फिर खुलासा किया वो काफी चौंकाने वाला है। सलीम खान ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने बच्चों की शराब पीने की आदत को लेकर भी बात की। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी एक ऐसी क्वालिटी बताएं, जो वो अपने बच्चों में भी देखना चाहते हैं। सलीम ने काफी हैरान करने वाला जवाब दिया। आइए, जानते हैं आखिर क्या बोले सलीम साहब...

सलीम खान ने बच्चों के गुस्सैल रवैए पर की बात

Latest Videos

इंटरव्यू के दौरान सवाल का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा वे अपने बच्चों में सब्र और गुस्से को संभालने की आदत देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है गुस्सा एक अच्छा इमोशन है लेकिन इसे सही जगह पर यूज करना चाहिए। वैसे, यह एक जेनेटिक प्रॉब्लम होती है और बच्चों में भी आती है, लेकिन ये भी सच है कि गुस्से को कंट्रोल करना भी उन्हें सीखना चाहिए। उन्होंने अपने बच्चों के गुस्से की आदत को लेकर कहा कि ये शराब पीने के बाद और ज्यादा खराब हो जाती है। अगर वे लोग शराब के बाद खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें इसे पीना छोड़ देना चाहिए।

4 बच्चों के पिता है सलीम खान

आपको बता दें कि सलीम खान 4 बच्चों के पिता है। सलमान खान, अरबाज खान, अलवीरा खान, सोहेल खान उनके बच्चे हैं। अर्पिता खान को उन्होंने गोद लिया था। आपको बता दें कि सलमान के अलावा दोनों में से कोई भी भाई बॉलीवुड में अपना नाम बनाने में सफल नहीं रहा। सलीम खान काफी फेमस राइटर रहे है। उन्होंने जंजीर, शोले, दीवार, डॉन, सीता और गीता, त्रिशूल, क्रांति, मिस्टर इंडिया, यादों की बारात, काला पत्थर, शान, दोस्ताना जैसी कई फिल्में लिखीं हैं।

ये भी पढ़ें...

इस ट्विस्ट से खत्म होगा GHKPM से ईशान का कैरेक्टर, मेकर्स का माइंड गेम

बंगला-करोड़ों की जायजाद है सुहाना खान के पास, लग्जरी कारों का है खजाना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi