सलमान खान को क्या आता है इतना गुस्सा, पापा ने किया खुलासा, दोनों बेटों से भी तंग आ चुके हैं सलीम

Salim Khan On Sons Anger Issue. राइटर और सलमान खान के पापा सलीम खान ने अपने बच्चों के गुस्सा होने की आदत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बेटों की इस आदत से तंग आ चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ हैरान करने वाली बातें कहीं।

Rakhee Jhawar | Published : May 22, 2024 9:47 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के पापा और बॉलीवुड के जानेमाने स्क्रीनराइटर सलीम खान (Salim Khan) का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों और उनके गुस्सा होने की आदत पर खुलकर बात की। सलीम साहब ने जो कुछ भी बताया या फिर खुलासा किया वो काफी चौंकाने वाला है। सलीम खान ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने बच्चों की शराब पीने की आदत को लेकर भी बात की। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी एक ऐसी क्वालिटी बताएं, जो वो अपने बच्चों में भी देखना चाहते हैं। सलीम ने काफी हैरान करने वाला जवाब दिया। आइए, जानते हैं आखिर क्या बोले सलीम साहब...

सलीम खान ने बच्चों के गुस्सैल रवैए पर की बात

इंटरव्यू के दौरान सवाल का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा वे अपने बच्चों में सब्र और गुस्से को संभालने की आदत देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है गुस्सा एक अच्छा इमोशन है लेकिन इसे सही जगह पर यूज करना चाहिए। वैसे, यह एक जेनेटिक प्रॉब्लम होती है और बच्चों में भी आती है, लेकिन ये भी सच है कि गुस्से को कंट्रोल करना भी उन्हें सीखना चाहिए। उन्होंने अपने बच्चों के गुस्से की आदत को लेकर कहा कि ये शराब पीने के बाद और ज्यादा खराब हो जाती है। अगर वे लोग शराब के बाद खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें इसे पीना छोड़ देना चाहिए।

4 बच्चों के पिता है सलीम खान

आपको बता दें कि सलीम खान 4 बच्चों के पिता है। सलमान खान, अरबाज खान, अलवीरा खान, सोहेल खान उनके बच्चे हैं। अर्पिता खान को उन्होंने गोद लिया था। आपको बता दें कि सलमान के अलावा दोनों में से कोई भी भाई बॉलीवुड में अपना नाम बनाने में सफल नहीं रहा। सलीम खान काफी फेमस राइटर रहे है। उन्होंने जंजीर, शोले, दीवार, डॉन, सीता और गीता, त्रिशूल, क्रांति, मिस्टर इंडिया, यादों की बारात, काला पत्थर, शान, दोस्ताना जैसी कई फिल्में लिखीं हैं।

ये भी पढ़ें...

इस ट्विस्ट से खत्म होगा GHKPM से ईशान का कैरेक्टर, मेकर्स का माइंड गेम

बंगला-करोड़ों की जायजाद है सुहाना खान के पास, लग्जरी कारों का है खजाना

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज