संजय दत्त ने बीच में छोड़ी 'वेलकम 3', इस खास दोस्त के लिए किया अक्षय कुमार की फिल्म से किनारा?

संजय दत्त अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले थे, जो 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' की आधीकारिक सीक्वल है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त इन दिनों सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं और वे कई साइन भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच जो खबर सामने आ रही है, वह उनके फैन्स को कुछ निराश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त ने अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम 3' यानी 'वेलकम टू दि जंगल' बीच में ही छोड़ दी है। इसके पीछे की वजह अलग-अलग बताई जा रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजू ने अपनी डेट्स और स्क्रिप्ट्स पर असहमति जताते हुए यह फिल्म छोड़ी है तो वहीं, सोशल मीडिया पर दवा किया जा रहा है कि उन्होंने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के लिए 'वेलकम 3' से किनारा किया है।

Latest Videos

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी 'वेलकम टू दि जंगल'?

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "संजय दत्त ने फिल्म से बाहर जाने की वजह डेट्स इश्यूज बताई है। उन्होंने अपने सभी इश्यूज खास दोस्त अक्षय कुमार को बता दिए हैं। उन्होंने सभी बातों को ध्यान में रखा और उनसे कोई शिकायत नहीं की।"

अनप्लांड तरीके से चल रही 'वेलकम टू दि जंगल' की शूटिंग!

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, “संजय दत्त को लगता है कि 'वेलकम टू दि जंगल' की शूटिंग अनप्लांड तरीके से चल रही है। स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसके चलते उनकी शूटिंग डायरी डिस्टर्ब हो रही है। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म से अपने रास्ते अलग कर लिए।”

क्या सलमान खान की फिल्म की वजह से छोड़ी संजय दत्त ने 'वेलकम 3'

इधर, सोशल मीडिया पर संजय दत्त के 'वेलकम 3' छोड़ने की कुछ और ही वजह बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि संजू बाबा सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में बतौर विलेन नज़र आने वाले हैं। इसीलिए उन्होंने 'वेलकम 3' से किनारा कर लिया है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

संजय दत्त ने 'वेलकम टू दि जंगल' की 15 दिन की शूटिंग पूरी की

बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने 'वेलकम टू दि जंगल' के लिए 15 दिन की शूटिंग कर ली थी। अब मेकर्स के दिमाग में दो बातें चल रही हैं। संजय दत्त द्वारा शूट किए गए हिस्से को बरकरार रखा जाए या फिर उसे हटाकर फिर से शूटिंग की जाए। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "संजय दत्त ने 'वेलकम टू दि जंगल' के लिए कुछ मजेदार सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है। मेकर्स से फिर से शुरू करने और संजय दत्त को गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर क्रेडिट देने के बारे में सोच रहे हैं।"

और पढ़ें…

TV पर बार-बार क्यों आती है 'सूर्यवंशम', जानिए और कितने साल झेलनी पड़ेगी

अमिताभ की सबसे डिजास्टर फिल्म: रेखा का 'डबल रोल', 13 स्टार्स ने ठुकराई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM