क्या वाकई प्रेग्नेंट है कैटरीना कैफ? इस तरह वायरल हुई प्रेग्नेंसी की न्यूज

Published : May 21, 2024, 04:37 PM IST
katrina kaif pregnant

सार

Katrina Kaif Pregnant. कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, कैटरीना की पति विक्की कौशल के साथ लंदन एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रही है। हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो बॉलीवुड कपल ही बता सकता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक धमाकेदार खबर वायरल हो रही है। जूम की रिपोर्ट की मानें तो उनके सूत्रों को मिली जानकारी के हिसाब कैटरीना प्रेग्नेंट है। कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर कैसे वायरल हुई इसका सबूत भी सामने आया है। दरअसल, कैटरीना का पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ लंदन में हाथ में हाथ डाले घूमते हुए वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स का ध्यान सीधे उनके बेबी बंप पर गया है। जब से कैटरीना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बेबी बंप देखा जा सकता है,फैन्स उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कपल जल्द ही कोई गुड न्यूज की घोषणा करें। वहीं, जूम के एक सूत्र की मानें तो कैटरीना लंदन में ही बच्चे को जन्म देगी।

कैटरीना कैफ का ध्यान रख रहे पति

कैटरीना कैफ को प्रेग्नेंसी के दौरान पति विक्की कौशल से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। खबर है कि कैटरीना, जिन्होंने लंदन में अपने पहले बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग बनाई है, उनके साथ हर पति विक्की भी होंगे और कहा जा रहा है कि वे इस नए पेज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जूम के सूत्र ने कहा- कैटरीना लंदन मैं ही बच्चे की डिलीवरी करेगी, विक्की भी वहीं है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही अनुष्का शर्मा ने भी लंदन में अपने बेटे अकाय को जन्म दिया था और घोषणा की थी। घोषणा से पहले उनकी भी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कई अटकलें लगाई गई थीं, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की थी।

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल के शुरुआत में आई उनकी फिल्म मेरी क्रिसमस के बाद उनकी कोई नई फिल्म की जानकारी सामने नहीं आई। लंबे समय तक किसी नए प्रोजेक्ट की जानकारी सामने नहीं आने के बाद से ही उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई क्लू शेयर नहीं किया है।

ये भी पढ़ें...

क्यों सेकंड हैंड कपड़े पहनता है अक्षय कुमार का 21 साल का बेटा, खुलासा

कान्स में सबपर भारी नैन्सी त्यागी, अदा देख पलक नहीं झपका पाया कोई, PIX

साउथ का अंबानी क्यों बोलते हैं इस सुपरस्टार को, जानकर उड़ जाएंगे होश

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी