Jolly LLB 3 में कौन है ये हीरोइन, जो 6 साल बाद कर रही कमबैक, कर चुकी शाहरुख खान संग काम

Published : Sep 12, 2025, 06:49 AM IST
jolly llb 3 actress amrita rao

सार

अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज के लिए तैयार है। डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म 19 सितंबर की रिलीज हो रही है। इस मूवी से अमृता राव कमबैक कर रही हैं। बता कें कि अमृता आखिरी बार 2019 में आई मूवी ठाकरे में दिखीं थीं।

डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 काफी समय से चर्चा का विषय का बनी हुई है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुए मूवी के ट्रेलर के बाद तो फैन्स इसे देखने के लिए और ज्यादा क्रेजी हो रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये मूवी 19 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। फिल्म देखने से पहले जानते हैं इस फिल्म से कौन सी है वो एक्ट्रेस जो 6 साल दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। आपका बता दें कि ये हीरोइन और कोई नहीं बल्कि अमृता राव हैं। अमृता कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

अमृता राव ने कब किया था बॉलीवुड में डेब्यू

अमृता राव ने बॉलीवुड में बिना हल्ले के डेब्यू किया था। उन्होंने 2002 में आई मूवी अबके बरस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अमृता को कोई नुकसान नहीं हुआ और उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी। इसके बाद वे शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क में नजर आईं। ये फिल्म शानदार रही। डायरेक्टर केन घोष की इस फिल्म का बजट 5 करोड़ था और इसने 12.2 करोड़ का बिजनेस किया था। इस मूवी के बाद तो अमृता की लॉटरी लग गई। वे 2004 में आई फिल्म मस्ती में नजर आईं। डायरेक्टर इंद्र कुमार इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, तारा शर्मा और जेनेलिया लीड रोलल में थे। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 34.14 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के दो सीक्वल ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) भी बने। हालांकि, अमृता इनका हिस्सा नहीं थीं।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स कितने अमीर, सबकी कुल संपत्ति भी अक्षय कुमार की दौलत के बराबर नहीं

शाहरुख खान के साथ अमृता राव ने किया काम

अमृता राव के करियर के शुरुआत में दो फिल्में हिट रही और जल्दी ही उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वे 2004 में आई फिल्म मैं हू ना में नजर आईं। डायरेक्टर फराह खान की इस फिल्म में अमृता की जोड़ी जायद खान के साथ बनी थी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और वीनस मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने 89.7 करोड़ का बिजनेस किया था। अमृता इसके बाद दीवार, वाह लाइफ हो तो ऐसी, शिखर, प्यारे मोहन जैसी फिल्मों में नजर आईं। 2006 में आई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म विवाह ने एक बार फिर अमृता को सितारा बना दिया। शाहिद कपूर के साथ वाली इस मूवी का बजट 8 करोड़ था और इसने 53.9 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म को बाद तेलुगु में डब करके भी रिलीज किया गया था। इसमें अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, अमृता प्रकाश, समीर सोनी और लता सभरवाल लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें... Aarshad Warsi की 10 फिल्मों के बाद आई वो मूवी जिसने पलटा था गेम, अब तक दी इतनी हिट

अमृता राव की फिल्में

अमृता राव ने हे बेबी, मेरा नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस, शैर्या, वेलकम टू सज्जनपुर, विक्टरी, शॉट कट, लाइफ पार्टनर, जाने कहां से आए हैं, लव यू मिस्चर कलाकार, जॉली एलएलबी, सिंह साहब द ग्रेट, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ठाकरे में नजर आईं थीं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 31.6 करोड़ कमाए थे। मूवी फ्लॉप रही थी। इसके डायरेक्टर अभिजीत पानसे थे।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?