Jolly LLB 3 Twitter Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म पर आए 6 सॉलिड कमेंट

Published : Sep 19, 2025, 10:39 AM IST
Jolly LLB 3 Twitter Review

सार

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का पहला शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि फिल्म शानदार और कॉमेडी के साथ इमोशन्स से भरी पड़ी है।

मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 शुक्रवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर सुभाष कपूर की अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ वाली इस मूवी के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म का पहला शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि मूवी को जरूर देखने चाहिए। कुछ ने कहा कि अक्षय-अरशद ने ईमानदार से अभिनय किया और दिल जीत लिया। आपको बता दें कि ये जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है। आइए, पढ़ते हैं यूजर्स के रिएक्शन्स...

जॉली एलएलबी 3 देखकर क्या बोले लोग

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 कोर्टरूम ड्रामा मूवी है। दर्शकों ने इसकी सकारात्मक समीक्षा की है। अक्षय की कॉमिक टाइमिंग और अरशद के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। सौरभ शुक्ला और गजराज राव भी काफी इम्प्रेसिव हैं। सैम नाम के यूजर ने लिखा- #JollyLLB3 दर्शकों के लिए ढेर सारे मनोरंजन से भरपूर एक सनसनीखेज कोर्टरूम ड्रामा है। अंत में #AkshayKumar का भाषण आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा, उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। #ArshadWarsi ने अच्छा अभिनय किया है और आपको #SaurabhShukla का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। #GajrajRao एक बेहतरीन खलनायक हैं। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसकी लेखनी है और क्लाइमैक्स इसे और भी बेहतर बनाता है। ओवरऑल शानदार है। नीतेश नाम के यूजर ने लिखा- #JollyLLB3 शानदार लीगल ड्रामा है निर्देशक #SubhashKapoor को सलाम..उन्होंने हैट्रिक लगाई है। अक्षय कुमार ने शानदार 6 हिट्स लगाए हैं। 2025 में उनकी 4 रिलीज में से ये सबसे बड़ी हिट है। जरूर देखें।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 Review: कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस

 

 

 

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर रिएक्शन

गौतम नाम के यूजर ने लिखा- पिछले कुछ सालों में आई ये अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्म है। पहली छमाही बेहतरीन थी पर दूसरी छमाही को लेकर मुझे थोड़ा डर लगा, लेकिन फिर इसने अपनी लय पकड़ ली और एक धमाकेदार अंत दिया। बेहतरीन कॉमेडी, उससे भी बेहतर इमोशन, बेमतलब के संगीत की कोई रुकावट नहीं। एक बेहद दिलचस्प ड्रामा, जिसमें ऐसी एक्टिंग हैं जो हमेशा याद रहेगी। नूरी अब्बास नाम की यूजर ने लिखा- अक्षय, अरशद और सौरभ उम्मीदों पर एकदम खरा उतरे हैं। गजराज राव, सीमा बिस्वास कमाल के रहे। राम कपूर ने अपना काम बहुत शानदार तरीके से किया है। अमित नाम के यूजर ने लिखा- #JollyLLB3 एक कम्प्लीट पैकेज है कॉमेडी, सटायर, ड्रामा, इमोशन और सबसे बढ़कर दिल को छू लेने वाला मैसेज। अक्षय कुमार ने शानदार परफॉर्म किया। अरशद वारसी बेहतरीन रहे हैं। हुमा कुरैशी-अमृता राव को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिल पाया। सीने क्लब ट्विटर अकाउंट पर लिखा- एक दमदार फिल्म, शानदार लेखन और मिनिंगफुल डायलॉग्स, एंटरटेनिंग स्क्रीनप्ले और बेहतरीन एक्टिंग। गजराव राव निगेटिव शेड में भी कमाल के लगे हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

 

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के बारे में

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के डायरेक्टर सुभाष कपूर है। इसके प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं। इसे स्टार स्टूडियो18 और कांगड़ा टॉकीज के बैनर तले बनाया गया है। 157 मिनट की इस मूवी की शूटिंग राजस्थान, मुंबई और मप्र में की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म को 120 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, सीमा बिस्वास, गजराज राव, राम कपूर, शिल्पा शुक्ला लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... 'खुद को गिरवी रख दूंगा', कारपेंटर चंदर पाल की कहानी सुन दहल गया बिग बी का दिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण