JP दत्ता बने नाना, बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर के घर गूंजी किलकारी

Published : Jul 17, 2025, 11:32 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 10:58 AM IST
border 2 producer nidhi dutta

सार

बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता और बिनॉय गांधी के घर बेटी की किलकारी गूंजी। इसके बाद इस दंपत्ति को खूब बधाई र शुभकामनाएं मिल रही हैं। 

Nidhi Dutta Gave Birth To a Daughter : जेपी दत्ता की बेटी, बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता ने अपनी शादी के 4 साल बाद अपने पति बिनॉय गांधी के साथ बेबी गर्ल का वेलकम किया है।  दंपत्ति  को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से बधई और शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। नए माता-पिता का सोशल मीडिया अकाउंट का इन बॉक्स मैसेज से भर गया है। 

'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर निधि दत्ता और उनके पति बिनॉय गांधी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।  गुरुवार शाम (17 जुलाई) को, इस जोड़े ने एक कंबाइन इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपनी बेटी के जन्म का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम "सितारा" रखा है।

पेरेंटस ने नई पोस्ट में लिखा था, "वह आ गई है। बेहद खुश और प्रसन्न माता-पिता। निधि और बिनॉय।" सितारा का जन्म 7 जुलाई को हुआ था। जैसे ही इस जोड़े ने यह खुशखबरी सुनाई, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की बाढ़ ला दी।

राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप ने कमेंट किया, "वाह, बधाई हो।" वहीं एक्ट्रेस  अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इस दुनिया में आपका स्वागत है, सितारा।"

 

 

इंस्टाग्राम पोस्ट में, निधि ने Infertility and IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के उतार-चढ़ाव से गुज़रते अपने सफ़र को शेयर किया। उन्होंने अपने बेबी बंप का ज़िक्र करते हुए लिखा, "भारत के अलावा किसी और देश में इस तस्वीर को 'sensitive material' के रूप में टैग किया जाता।" यह तस्वीर वर्षों की लालसा, शक्ति और डेडीकेशन का प्रतीक है।

उन्होंने ये  भीयाद किया कि कैसे टीटीसी (गर्भधारण करने की कोशिश) के सफ़र के दौरान गर्भावस्था की घोषणाएं उनके लिए मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने इस शब्द के बारे में तब तक कभी सुना भी नहीं था जब तक कि वह खुद इसका हिस्सा नहीं बन गईं। उन्होंने आईयूआई और आईवीएफ जैसे प्रजनन उपचारों के बारे में जागरूकता की कमी पर ज़ोर दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें