90s की इस एक्ट्रेस के पास अकूत दौलत, अक्षय समेत 5 स्टार मिलकर नहीं कर सकते मुकाबला

Published : Dec 16, 2025, 08:46 PM IST

Juhi Chawla net worth 2025: हुरुन रिच लिस्ट 2025 (Hurun Rich List 2025 ) के मुताबिक, जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं, जिनकी नेट वर्थ 7,790 करोड़ रुपये है। पांच टॉप एक्टर मिलकर भी उनकी कमाई की बराबरी नहीं कर सकते हैं।

PREV
15

जूही चावला के पास अकूत दौलत है। आमिर खान की अनुमानित नेटवर्थ ₹1,862 करोड़, अक्षय कुमार (2,500 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन (2,160 करोड़ रुपये) और अमिताभ बच्चन (1,630 करोड़ रुपये) रणबीर कपूर की कुल संपत्ति (net worth) लगभग ₹345 करोड़, रणवीर सिंह की कुल नेटवर्थ ( ₹300- ₹416 करोड़) की जूही की कुल संपत्ति से कम है।

25

जूही चावला अपने लंबे समय के को-स्टार और बिज़नेस पार्टनर शाहरुख खान के बाद नेट वर्थ के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, किंग खान 12,490 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं। वे जूही चावला के बिजनेस पार्टनर भी हैं।

35

जूही चावला 1990 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल की जाती हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में अपने बेटे के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन इससे उनकी कमाई एकदम मिनीमम रही।

45

जूही चावला की आखिरी रिलीज़ वत्सल नीलाकांतन की कमिंग-ऑफ-एज ड्रामेडी फ्राइडे नाइट प्लान और शिव रावेल का पीरियड थ्रिलर शो द रेलवे मेन था, जो दोनों 2003 में नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुए थे। उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज़ छह साल पहले हुई थी - शेली चोपड़ा धर की रोमांटिक कॉमेडी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।

55

जूही चावला अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता के साथ मिलकर कई कारोबार में पार्टनर हैं। उन्होंने साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को 600 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Read more Photos on

Recommended Stories