July Films Release: 10 मूवी-3 न्यू कमर और 2 सुपरस्टार करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका

Published : Jul 01, 2025, 06:00 AM IST

July Films Release: जुलाई में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 25 जुलाई तक शानदार मूवीज देखने मिलेगी। जुलाई में 3 नए स्टार्स की डेब्यू फिल्म भी रिलीज हो रही है। 

PREV
110

1. अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो..इन दिनों 4 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेना शर्मा, पंकज त्र‍िपाठी, आदित्‍य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल और सारा अली खान लीड रोल में है।

210

2. केन घोष की फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्‍ति भी 4 जलाई को रिलीज होगी। फिल्‍म में अक्षय खन्ना, गौतम रोड़े, विवेक दहिया और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं।

310

3. डायरेक्टर संतोषी सिंह की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर डेब्‍यू कर रही हैं। वहीं, विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं।

410

4. डायरेक्टर पुलकित की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं।

510

5. डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे और अनीत पद्दा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

610

6. सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल की फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा है। ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी है।

710

7. अनुपम खेर के डायरेक्‍शन में बनी तन्‍वी द ग्रेट 18 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें शुभांगी, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन लीड रोल में हैं।

810

8. साउथ सुपरस्‍टार पवन कल्याण की फिल्‍म हरि हर वीरा मल्लू 24 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा है।

910

9. जुलाई के आख‍िरी वीक में अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से धमाका करेंगे। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर, विंदू दारा सिंह, संजय दत्त, संजय मिश्रा, मुकुल देव लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा हैं।

1010

10. बॉक्‍स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2 की टक्‍कर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी से होगी। ये फिल्‍म भी 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्‍म को तुषार जलोटा ने डायरेक्‍ट किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories