काजल अग्रवाल ही नहीं इन 8 सेलेब्स की भी उड़ चुकी है मौत की अफवाह, 2 सुपरस्टार का नाम भी शामिल

Published : Sep 09, 2025, 01:22 PM IST
celebs death rumour

सार

काजल अग्रवाल की झूठी मौत की अफवाह वायरल हुई, जिस पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। ऐसे फर्जी वायरल मौत की खबरों का अमिताभ, ऐश्वर्या, रजनीकांत, आयुष्मान भी शिकार बन चुके हैं।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इस समय काफी सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि उनकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। ऐसे में जब इस खबर को काजल ने सुना, तो वो भड़क गईं। यहां तक कि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसका खंडन किया। काजल के अलावा पहले भी कई सेलेब्स की मौत की अफवाह उड़ चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स..

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के बारे में भी यह अफवाह फैली थी कि अमेरिका में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। हालांकि, बिग बी ने इन बेबुनियाद खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें..

'मैं आपके बगैर कुछ भी नहीं हूं', 58वें बर्थडे पर किसका शुक्रिया अदा करते इमोशनल हुए अक्षय कुमार

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना को लेकर भी एक बार झूठी मौत की अफवाहें फैली थीं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वे स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते समय स्नोबोर्डिंग एक्सीडेंट का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। इस अफवाह ने काफी हलचल मचा दी थी, लेकिन आयुष्मान ने खुद ट्वीट कर इसका खंडन किया और बताया कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ भी झूठी मौत की अफवाहों का शिकार हो चुकी हैं। 2013 में एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि उनकी मौत हो गई है। हालांकि, फिर कैटरीना की स्पोकपर्सन ने सामने आकर इन अफवाहों का खंडन किया था।

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान अफवाह उड़ी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हैरानी की बात ये थी कि ये झूठी खबर खुद फिल्म के प्रोड्यूसर ने प्रमोशन के मकसद से फैलाई थी और इसकी जानकारी खुद शिल्पा को भी नहीं थी।

शक्ति कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज विलेन शक्ति कपूर भी एक बार झूठी मौत की अफवाहों का शिकार हो चुके हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो एक कार एक्सीडेंट में मारे गए हैं।

रजनीकांत

रजनीकांत को लेकर भी मौत की अफवाहें फैली थीं। ऐसे में उनकी पीआर टीम आधिकारिक बयान जारी करके इसका खंडन किया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन

साल 2016 में ऐश्वर्या राय के निधन की अफवाह भी उड़ी थी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, यह फेक खबर निकली थी।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 Twists: कौन कर रहा सबसे बड़ा गेम प्लान, किसे भड़का रही तान्या मित्तल?

पूनम पांडे

पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर खुद फैलाई थी। पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला कि उनका कैंसर की वजह से निधन हो गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai BMC Elections 2026: अक्षय से लड़की ने मांगी कर्ज चुकाने मदद, जानें फिर क्या हुआ
Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट